Bank Holiday On 20 february 2024: बड़ा ऐलान! 20 फरवरी को देशभर के सभी बैंक बंद? जाने पूरी खबर
20 february 2024 Bank Holiday, 20 Feb 2024 Bank Holiday In India, 20 february 2024 Bank Holiday Tomorrow, Shivaji Jayanti Bank Holiday 20 February 2024: RBI की तरफ से 2024 के लिए बैंकों के छुट्टियों (Bank Holidays 2024) की लिस्ट पीछे महीने जारी कर दी गई थी. जनवरी के अलावा फरवरी महीने में भी बैंकों में छुट्टियों की भरमार है. पिछले साल में हर महीने में बैंको की छुट्टी थी. ऐसे में इस बार भी बैंकों की छुट्टियां रहने वाली हैं. RBI ने राष्ट्रीय स्तर पर बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी किए हैं. इसमें अलग-अलग राज्यों में होने वाले कई त्योहारों की छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार की छुट्टियां शामिल हैं.
बैंकों की छुट्टियां is monday a bank holiday, monday 20th february, monday bank holiday, shivaji jayanti bank holiday, 20 February 2024 Tomorrow Monday Bank Holiday, 20 February 2024 Monday Ko Bank Band Hai Ya Nahi
4 फरवरी 2024: रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
10 फरवरी 2024: महीने के दूसरे शनिवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
11 फरवरी 2024: रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
18 फरवरी 2024: रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
24 फरवरी 2024: महीने के चौथे शनिवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
25 फरवरी 2024: रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
इसके अलावा सरस्वती पूजा, छत्रपति शिवाजी जयंती सहित अलग-अलग त्योहारों के मौके पर देश में राज्य स्तर पर भी फरवरी में कई दिनों के लिए बैंक बंद (February Bank Holiday) रहने वाले हैं.
14 फरवरी 2024: बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के मौके पर अगरतला, भुवनेश्वर,कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे.
15 फरवरी 2024: लुई नगई नी के मौके पर इंफाल में बैंक बंद रहेंगे.
19 फरवरी 2024: छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती पर बेलापुर, नागपुर और मुंबई में बैंक बंद रहेंगे।
20 फरवरी 2024: स्टेट डे के अवसर पर आइजोल और ईटानगर में बैंक बंद रहेंगे.
26 फरवरी 2024: नयोकुम के दिन ईटानगर में बैंकों में बैंक बंद रहेंगे.
खास बात तो ये है कि आरबीआई राज्यों के आधार अवकाश भी तय करती है. कई राज्यों में राज्य विशेष त्योहार होते हैं. उन त्योहारों को सेलीब्रेट करने के लिए राज्य में बैंकों का अवकाश होता है. वहीं कुछ त्योहार या दिन राष्ट्र विशेष होते हैं. जैसे 26 जनवरी, 15 अगस्त आदि. इन दिनों में पूरे देश में बैंकों का अवकाश होता है. वैसे कुछ समय में बैंकों को 5 डे वीक करने की भी डिमांड की जा रही है. वैसे इस बारे में सरकार और आरबीआई की ओर से कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है.