राष्ट्रीय

Bank EMI Hike Update: करोड़ो ग्राहकों को तगड़ा झटका, इन बैंको ने अचानक से बढ़ाई ईएमआई

Bank EMI Hike Update: करोड़ो ग्राहकों को तगड़ा झटका, इन बैंको ने अचानक से बढ़ाई ईएमआई
x
Bank EMI Hike Update: करोड़ो ग्राहकों को तगड़ा झटका, इन बैंको ने अचानक से बढ़ाई ईएमआई! Big blow to crores of customers, these banks suddenly increased EMI

Bank EMI Hike Update: इन दिनों देश के बड़े बैंको ने एमसीएलआर (MCLR) में अचानक से बढ़ोतरी कर दी है. हाल ही में होम लोन, कार लोन या पर्सनल लोन ले रखा है.

चलिए जानते है किन बैंको बधाई EMI

-भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने सोमवार को MCLR में 10 आधार अंक (0.10 फीसदी) का इजाफा क‍िया था. इसके बाद बैंक के सभी तरह के लोन महंगे हो गए.

-बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने भी 12 अप्रैल से ब्‍याज दर 0.05 प्रत‍िशत बढ़ा दी है. इससे आपके लोन की ईएमआई पहले से ज्‍यादा जाएगी.

-एक्सिस बैंक (AXIS Bank) ने भी अपना कर्ज महंगा कर दिया है. बैंक ने MCLR में 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी की है. बढ़ी हुई ब्याज दरें 18 अप्रैल से लागू हो गई हैं.

-कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने भी एमसीएलआर में इजाफा कर ग्राहकों को झटका दिया है. बैंक की तरफ से बढ़ाई गई दरें 16 अप्रैल 2022 से प्रभावी हो गई हैं.

-एमसीएलआर (MCLR) एक मानक है, जिससे किसी भी बैंक के आंतरिक खर्च और लागत के आधार पर ब्‍याज दरें तय की जाती हैं.

Next Story