राष्ट्रीय

यात्रीगण ध्यान दे! अब Train की टिकट बुकिंग करते समय मिलेगा ये..पढ़िए !

यात्रीगण ध्यान दे! अब Train की टिकट बुकिंग करते समय मिलेगा ये..पढ़िए !
x

Train

इंडियन रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ नए नियम अक्सर लाता रहता है.

Indian Railways: इंडियन रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ नए नियम अक्सर लाता रहता है. बता दे की युवक को ट्रेन के किसी भी कोने में जगह मिल जाएं तो उन्हें कोई भी दिक्कत नहीं होती है. लेकिन सीनियर सिटिजंस ( Senior Citizens) को लोअर बर्थ न मिलने से उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में टिकट बुक करते समय सीनियर सिटिजंस के द्वारा आग्रह करने के बाद भी उन्हें लोअर बर्थ की जगह मिडिल बर्थ दे दिया जाता है. हाल ही में इंडियन रेलवे ने ट्वीट कर जानकरी दी है की कैसे सीनियर सिटिजंस को कन्फर्म लोअर बर्थ मिलेगा?

यात्री ने पूंछा सवाल

जानाकरी के मुताबिक सीनियर सिटिजंस को हो रही परेशानियों के चलते एक रेल यात्री ने ट्विटर पर भारतीय से पूंछा की मैंने तीन टिकट अपने घर के सीनियर सिटिजंस का बुक किया था. बावजूद इसके लोअर बर्थ की बजाय उन्हें मिडिल बर्थ और अपर बर्थ दे दी गई जिससे उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ गया.



रेलवे ने दिया जवाब

यात्री के द्वारा पूछे गए सवाल का उत्तर देते हुए रेलवे ने ट्वीट करते हुए कहा की आपके सवाल से हमें बेहद ख़ुशी हुई है. फिर रेलवे ने कहा की लोअर बर्थ/सीनियर सिटिजन कोटा बर्थ केवल 60 वर्ष और उससे अधिक, 45 वर्ष और उससे अधिक की महिला आयु के लिए निर्धारित निचली बर्थ हैं, जब वो अकेले या दो यात्री (एक टिकट पर यात्रा करने वाले मानदंडों के तहत) सफर करते हैं.


Next Story