राष्ट्रीय

गोरखनाथ मंदिर में हमला करने वाले मुर्तजा के बारे में ATS को अब बहुत कुछ पता चल गया है

गोरखनाथ मंदिर में हमला करने वाले मुर्तजा के बारे में ATS को अब बहुत कुछ पता चल गया है
x
गोरखनाथ मंदिर हमला: बीते रविवार को गोरखनाथ मंदिर में PAC जवानों पर बका से हमला करने वाला आरोपी मुर्तजा आतंकी है कोई बीमार युवक नहीं

गोरखनाथ मंदिर हमला: गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात 2 PAC जवानों पर हमला करने वाले आरोपी मुर्तजा अब्बासी को लेकर ATS ने बड़ा खुसाला किया है। ATS का कहना है कि वो बहुत जल्द भारत से भागकर कनाडा और वहां से ISIS के गढ़ सीरिया भागने की प्लानिंग कर रहा था. वह न सिर्फ ISIS से प्रभावित था बल्कि यहां से आतंकी संगठन को फंडिंग करता था.

मुर्तजा ने गोरखनाथ मंदिर में हमला क्यों किया

बीते रविवार की रात को हमलावर मुर्तजा अब्बासी ने गोरखनाथ मंदिर में 2 PAC जवानों पर बका से प्रहार कर उन्हें जान से मारने की कोशिश की थी. और अल्लाह-हू अकबर चिल्लाते-चिल्लाते मंदिर के अंदर घुस कर अन्य लोगों पर भी हमला कर रहा था. ATS की पूछताछ में मुर्तजा ने बताया कि पकडे जाने के डर से उसने हमला किया था. उसके सोचा था जब मरना ही है तो एक दो काफिरों को मार के मरूं।

मुर्तजा आतंकी ही है

देश का लिबरल मिडिया मुर्तजा को मानसिक रूप से बीमार बताने में लगा हुआ है. लेकिन सच्चाई ये है कि मुर्तजा एक आतंकी है। वह ISIS से जुड़ा हुआ था.और उन्हें फंड भी देता था. अबतक उसने नेपाल के बैंकों के जरिये ISIS को 8 लाख रुपए ट्रांसफर किए थे. उसे ऐसा लगता था कि वो अल्लाह की राह में चलने वाले लोगों की मदद कर रहा है।

  • मुर्तजा के लैपटॉप से गोरखनाथ मंदिर का नक्शा मिला था
  • हमले के 2 दिन पहले उसने बका खरीदा था
  • वह गोरखपुर से नेपाल भागा था और वहां से बाइक में गोरखनाथ मंदिर आया था
  • वह नेपाल हथियार खरीदने के लिए गया था, लेकिन उसे कुछ मिला नहीं तो बका खरीद लिया
  • वह सीरिया, ISIS, जाकिर नाइक और कट्टरपंथी इस्लामिस्ट के वीडियो देखता था
  • मुर्तजा के घर से ATS को तीन एयर गन मिली हैं
  • वह कई आतंकी संगठनों के संपर्क में रहता था

हमले से पहले मोबाइल फॉर्मट कर दिया था

मुर्तजा कोई पागल या सनकी नहीं है बल्कि चालक दिमाग वाला आतंकी है. जब वह गोरखनाथ मंदिर में हमला करने के लिए गया था उससे पहले उसने मोबाइल फॉर्मेट कर दिया था. ताकि पकडे जाने पर कुछ डाटा न मिले। लेकिन ATS उसके मोबाइल डाटा को रिसेट कर रही है।


Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story