राष्ट्रीय

1993 मुंबई धमाके में शामिल 4 आतंकियों को ATS ने 29 साल बाद पकड़ लिया

1993 मुंबई धमाके में शामिल 4 आतंकियों को ATS ने 29 साल बाद पकड़ लिया
x
मुंबई धमाके के चार आरोपी पकड़ाए: ATS ने 29 साल बाद आतंकी दाऊद इब्राहिम के गिरोह में शामिल मुंबई बॉमब्लास्ट के 4 आरोपियों को पकड़ लिया है

ATS caught 4 terrorists: गुजरात ATS ने आखिरकार उन चार आतंकियों को पकड़ लिया है जो आतंकी दाऊद इब्राहिम के गिरोह में शामिल थे और 1993 मुंबई बॉम्ब ब्लास्ट के आरोपी थे. इन चारों मोस्ट वांटेड आतंकियों को अहमदाबाद से पकड़ा गया है. जो मुंबई को दहलाने के बाद विदेश भाग गए थे और बाद में फर्जी परपोर्ट की मदद से गुजरात के अहमदाबाद में रुके हुए थे.

गुजरात ATS ने अबू बकर, यूसुफ भटाका, शोएब बाबा और सैयद कुरैशी को पकड़ा है. इंटेलिजेंस इनपुट मिलने के बाद गुजरात ATS ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.

गुजरात ATS ने मुंबई बम ब्लास्ट के आरोपियों को पकड़ा

ATS से मिली जानकारी के अनुसार चारों आरोपी फर्जी पासपोर्ट की मदद से एक देश से दूसरे देश में जाते रहते थे. कुछ समय पहले इन चारों आतंकियों के के दुबई में होने की जानकारी मिली थी। चारों आतंकी फर्जी पासपोर्ट के साथ अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे थे और विदेश जाने की फ़िराक में थे लेकिन उनके मंसूबों में ATS ने पानी फेर दिया।

मुंबई बॉम्ब ब्लास्ट में शामिल थे

ATS ने जिन आरोपियों को पकड़ा है वो मुंबई में हुए 1993 के सिलसिलेवार धमाकों के लिए बम प्लांट करने के जिम्मेदार हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि यह चारों आरोपी अभी भी दाऊद गैंग के टच में हैं, ATS ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इनका अहमदाबाद आने का क्या मकसद था। आरोपियों से अब केंद्रीय एजेंसी इंक्वायरी करेगी।

250 से ज़्यादा लोग मारे गए थे

मोस्ट वांटेड आतंकी अबू बकर, यूसुफ भटाका, शोएब बाबा और सैयद कुरैशी ने सुरक्षा एजेंसी और खुफिया एजेंसियों को भटकाने लिए अपने अड्रेस और पहचान बदल दी थी. इन आतंकियों के पासपोर्ट में दर्ज सभी जानकारियां नलकी हैं.। जांच में यह पता चला है कि ये चारों आतंकी 1993 के मुंबई बम धमाकों के आरोपी हैं।

बता दें कि 12 मार्च, 1993 को शुक्रवार के दिन मुंबई में 12 सीरियल बॉम्ब ब्लास्ट हुए थे. जिसमें 250 से अधिक लोगों की मौत हुई थी और 800 से अधिक घायल हुए थे। जिन आरोपियों की तलाश ATS और सरकार 29 सालों से कर रही थी वो अब जाकर पकड़ में आए हैं.

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story