राष्ट्रीय

असम में 22 लाख लोगों की जिंगदी में संकट, अबतक 178 मर गए, 1934 गांव डूब गए, तस्वीरों में देखिये Assam Flood

असम में 22 लाख लोगों की जिंगदी में संकट, अबतक 178 मर गए, 1934 गांव डूब गए, तस्वीरों में देखिये Assam Flood
x
Assam Flood News: असम की तबाही का मंजर देखकर डर लगता है और दुःख भी होता है

Assam Flood Pics: असम राज्य के लोग बाढ़ की तबाही का सामना कर रहे हैं, उन लोगों पर क्या बीत रही है यह सिर्फ वही जानते हैं. असम में 22 लाख लोगों की जिंदगी संकट में है। बारिश के कहर से अबतक 178 लोगों की मौत हो चुकि है और 1934 गांव पानी में डूब गए हैं.


बरसात का मौसम कुछ राज्यों के लिए राहत देता है और कुछ राज्यों के लिए यह आफत होता है. देश में नूपुर शर्मा, महाराष्ट्र की राजनीति, उदयपुर हत्याकांड से मिडिया हट ही नहीं रही है। किसी के पास इतना वक़्त नहीं है कि असम में आई बाढ़ से प्रभवित लाखों जानों के बारे में देश को बताया जा सके.

असम में बाढ़ का कहर


Assam Flood News: असम राज्य के 34 जिलों में 27 बाढ़ ग्रस्त हैं. जिनके 1934 गांव जलमग्न हो चुके हैं. लाखों लोगों के घर, दुकान बाढ़ में बह गए, कइयों ने अपनों को पानी में डूबकर मरते देखा है.


असम में बाढ़ क्यों आती है


Why Assam floods: असम राज्य प्राकृतिक संसाधनों से धनी है. लेकिन जब बारिश का मौसम शुरू होता है तो यही सांसदन जिंदगियों का साधन खत्म कर देते हैं. यहां ब्रह्मपुत्र, कोपीली, दिसांग, बुरहिदीहिंग जैसी नदियां पूरे राज्य को अपने अघोष में ले लेती हैं.


असम में बचाव अभियान जारी है


असम सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा हर एक प्रभावित इलाके में खुद जाकर निरीक्षण कर रहे हैं. 23 जिलों में 404 राहत शिविर शुरू किए गए हैं. जहाँ 2 लाख 77 हज़ार लोग रह रहे हैं. ये वही लोग हैं जिनका आशियाना बाढ़ में बह गया है. इसके अलावा 138 रिलीफ सेंटर बने हैं जो बाढ़ग्रस्त इलाकों में लोगों को राहत समार्गी सप्लाई कर रहे हैं.


असम में सब कुछ ठीक नहीं है


असम में हर साल बाढ़ आती है, हर साल लाखों लोगों का घर, दुकान एक झटके में बह जाता है. हर साल सैकड़ों लोग मर जाते हैं और हर साल की यही कहानी है. जब अन्य राज्यों में बारिश होती है तो वहां के लोग ख़ुशी से झूम उठते हैं लेकिन असम के लोग कामना करते हैं कि इस बार तेज़ बारिश ना हो. असम में सबकुछ ठीक नहीं है. जाहिर है प्राकृतिक आपदा को नियंत्रित करना किसी के बस में नहीं है. असम के लोगों की जिंदगी कुछ ऐसी ही है. हर साल लोग ऐसे ही बाढ़ से प्रभावित होते हैं और मरते हैं.

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story