राष्ट्रीय

अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं, इतने गंभीर की उनकी सदस्यता भी खतरे में पड़ जाए

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
29 March 2023 5:00 PM IST
Updated: 2023-03-29 11:30:27
अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं, इतने गंभीर की उनकी सदस्यता भी खतरे में पड़ जाए
x
Arvind Kejriwal has made very serious allegations against PM Modi: अगर कोई केजरीवाल पर केस कर दे और वह अपने लगाए आरोपों का सबूत न दे पाए तो फिर दिल्ली सीएम की कुर्सी भी चली जाएगी

Arvind Kejriwal has made very serious allegations against PM Mod: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. यह आरोप इतने गंभीर हैं कि अगर कोई उनके खिलाफ केस कर दे और उनके द्वारा पीएम मोदी पर लगाए आरोपों के सबूत मांग ले तो केजरीवाल की राजयसभा सदस्यता रद्द हो जाए. केजरीवाल ने ऐसे आरोप लगाए हैं जिनपर भरसा होना मुश्किल है.

अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि- उन्हें बीजेपी के एक बड़े नेता ने बताया है कि गौतम अडानी के पास जितना पैसा है वो पूरा का पूरा पीएम मोदी का है. गौतम अडानी तो सिर्फ एजेंट है जिसे पीएम मोदी के पैसों का सेटलमेंट करने का कमीशन मिल जाता है.

अरविंद केजरीवाल ने ये नहीं बताया कि किस बीजेपी के बड़े नेता से उनकी इतनी गहरी दोस्ती है जिसने पीएम मोदी के उस राज को खोल दिया है जिसे ना तो अबतक विपक्ष जानता था, ना देश की मीडिया जानती थी.

केजरीवाल ने पीएम मोदी को लेकर क्या दावा किया

दिल्ली सीएम ने विधानसभा में कहा-

"उस बीजेपी के बड़े नेता ने मुझसे पूछा कि मोदी जी अडानी की इतनी मदद क्यों करते हैं? मैंने कहा दोस्त हैं दोनों इसलिए करते हैं. तो वो बोला कि मोदी जी ने आजतक किसी के लिए कुछ नहीं किया. अपनी पत्नी, अपनी मां, अपने रिश्तेदारों, अपने गुरु के लिए कुछ नहीं किया. वो अपने दोस्त पर इतने मेहरबान क्यों हैं? मैंने पूछा कि फिर क्या मामला है. नेता बोला कि आप सोचो कि इतना बड़ा क्राइसिस हुआ. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आई. चारों तरफ थू-थू हुई. पूरा अडानी ग्रुप क्रैश कर गया. मोदी जी इतने स्वार्थी हैं कि अगर मामला केवल दोस्ती तक होता तो उसको साइड करके बोलते कि मेरा कोई लेना देना नहीं है. लेकिन अभी भी उसे बचाने में लगे हुए हैं. एसबीआई को कह रहे कि इसको पैसे दो. मैं भी अचंभे में रह गया कि ऐसा भी क्या दोस्त कि वो डूब रहा है और उसको बचाने में लगे हैं."

केजरीवाल आगे कहा-

"मैंने कहा कि फिर मामला क्या है, तो कहता है अडानी तो केवल फ्रंट है. अडानी में सारा पैसा मोदी का लगा हुआ है. मैंने कहा ये कैसे हो सकता है. ये नहीं हो सकता. कहते हैं अडानी के अंदर सारा पैसा मोदी जी का लगा हुआ है. अडानी तो केवल उस पैसे को मैनेज करता है. वो उनका मैनेजर है. उसको 10 पर्सेंट, 15 पर्सेंट, 20 पर्सेंट कमीशन मिलता है. बाकी सारा का सारा पैसा मोदी जी का लगा हुआ है. अगर कल को जांच हो गई तो अडानी नहीं डूबेगा, मोदी जी डूबेंगे. जिस दिन अडानी डूबा उस दिन मोदी जी डूबेंगे."

पीएम को पैसों की हवस है

अरविन्द केजरीवाल ने कहा-

"मौजूदा प्रधानमंत्री देश के सबसे भ्रष्ट प्रधानमंत्री हैं. जनता GST देती है, वो पैसा मोदी जी के पास जाता है. दोनों हाथों से लूट रहे हैं. कांग्रेस ने जितना 75 सालों में नहीं लूटा उससे ज्यादा इन्होंने 7 साल में लूट लिया. दिमाग अडानी का पैसा मोदी जी का. मुझे चिंता इस बात की है कि प्रधानमंत्री कम पढ़े-लिखे हैं. ईस्ट इंडिया कंपनी वाले आते थे, तारीफ कराकर पूरे देश में कब्जा कर लिया. पैसे की हवस है."

ये रहा केजरीवाल का वीडियो


बीजेपी ने क्या कहा?

अरविंद केजरीवाल के इन दावों को लेकर बीजेपी का रिएक्शन आया, बीजेपी ने जवाब देते हुए कहा-

अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार के चलते जेल जाने की नौबत आ गई है,

"दोगलेपन में अरविंद केजरीवाल से आगे कोई नहीं. पहले (कांग्रेस का) मजाक उड़ाया. अब सारे भ्रष्ट साथ आए. इतने यूटर्न कैसे ले लेते हो?"


Next Story