Arshdeep Khalistan Controversy: विकिपीडिया ने अर्शदीप सिंह को खालिस्तान से जोड़ा! सरकार ने तुरंत एक्शन लिया
Arshdeep Singh Wikipedia Khalistan Controversy: इंडियन क्रिकेट टीम के पेसर अर्शदीप सिंह का नाम खालिस्तान से जोड़ा जा रहा है. लोग अब इंटरनेट में अर्शदीप को खालिस्तान समर्थक कह रहे हैं. ऐसा इस लिए क्योंकि विकिपीडिया (Wikipedia) ने Arshdeep Singh के बारे में कुछ ऐसा ही लिखा है.
India Vs Pakistan के मैच में अर्शदीप सिंह ने कैच मिस कर दिया, इसी लिए सोशल मिडिया में लोग उन्हें देशद्रोही कह रहे हैं. लोग गूगल से सवाल कर रहे हैं कि क्या अर्शदीप सिंह खालिस्तानी हैं (Is Arshdeep Singh Khalistani) क्या अर्शदीप सिंह खालिस्तान समर्थक है (Is Arshdeep Singh Khalistan Supporter) और विकिपीडिआ उन्हें ऐसा ही जवाब भी दे रहा है.
विकिपीडिया ने अर्शदीप सिंह के बारे में क्या लिखा
What Wikipedia wrote about Arshdeep Singh: विकिपीडिया ने अर्शदीप सिंह को खालिस्तान और खालिस्तानी मूवमेंट से लिंक किया है. उन्हें इस बात की सज़ा मिल रही है कि भारत Vs पाकिस्तान के मैच में अर्शदीप ने कैच छोड़ दिया था. इसी लिए वो इंडियन नहीं हो सकते, जरूर वह पाकिस्तान से मिले हुए हैं. क्योंकि अर्शदीप एक सिक्ख हैं तो वह खालिस्तानी होंगे।
इस बात का खुलासा सोशल एक्टीविट्स्ट अंशुल सक्सेना ने किया है. Anshul Saxena ने ट्वीट करते हुए लिखा कि - पाकिस्तान से अर्शदीप के खिलाफ कैम्पेन चलाया जा रहा है. अंशुल ने बताया कि 8 पाकिस्तानी अकाउंट से अर्शदीप को खालिस्तानी बताने की साज़िश रची जा रही है.
Wikipedia page of Indian Player Arshdeep Singh has been edited & deliberately Khalistan is added.
— Anshul Saxena (@AskAnshul) September 4, 2022
Who is behind this editing & targeting Arshdeep Singh?
Someone from Pakistan.
Here are the IP details of editor. pic.twitter.com/CErervW3Q2
पाकिस्तान की जीत के बाद कुछ पाकिस्तानियों ने अर्शदीप की प्रोफाइल में उन्हें 2018 में अंडर 19 वर्ल्ड कैप में खालिस्तानी टीम का हिस्सा बता दिया और इंडियन ID बनाकर अर्शदीप को खालिस्तानी बताना शुरू कर दिया। अर्शदीप को खालिस्तानी कहकर ट्रोल किया जा रहा है.
हरभजन सिंह सपोर्ट में आए
इस घटना के बाद पूर्व बॉलर हरभजन सिंह मतलब भज्जी अर्शदीप सिंह के सपोर्ट में आए. और कहा अर्शदीप गोल्ड है उसे कोसना बंद करो, कोई जानबूझ कर कैच नहीं छोड़ना चाहता है, पाकिस्तान ने अच्छा क्रिकेट खेला, लेकिन यह शर्मनाक है कि कुछ लोग हमारी टीम और अर्शदीप को लेकर सोशल मिडिया में घटिया बातें कर रहे हैं.
Stop criticising young @arshdeepsinghh No one drop the catch purposely..we are proud of our 🇮🇳 boys .. Pakistan played better.. shame on such people who r putting our own guys down by saying cheap things on this platform bout arsh and team.. Arsh is GOLD🇮🇳
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) September 4, 2022
अर्शदीप सिंह और उनके परिवार को जान का खतरा
विकिपीडिया में अर्शदीप को खालिस्तानी बताए जाने के बाद भारत सरकार ने तुरंत विकिपीडिया के अधिकारीयों को सन्देश भेजा और अपनी गलती सुधारने के लिए कहा, सरकार ने कहा कि इस घटना के बाद अर्शदीप सिंह और उनके परिवार को खतरा हो सकता है.