राष्ट्रीय

मंदिर में चोरी करने के लिए बनाया छेद फिर चोर उसी में फंस गया, देखें मजेदार वीडियो

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
6 April 2022 2:57 PM IST
Updated: 2022-04-06 09:31:01
x
Andhra Pradesh Temple Thief Video: मंदिर में चोरी करने के लिए घुसे चोर को भगवान ने वहीं सज़ा देदी

Andhra Pradesh Temple Thief Video: वो कहते हैं न इंसान को उसके कर्म की सज़ा कभी न कभी जरूर मिलती है और कुछ लोगों को तो तत्काल सज़ा मिल जाती है. ऐसा ही एक मामला आंध्रप्रदेश से आया है, जहां मंदिर में चोरी करने के मकसद से घुसा एक चोर अपने ही बनाए सुराग में फंस गया. बड़ी मशक्क्त करने के बाद भी वो नहीं निकल पाया, रात से सुबह हो गई लेकिन वह उसी छेद में फंसा रहा. सुबह लोगों ने उसे देखा तो चोर ने अपनी करतूत बताई और इसके बाद उसे छेद से निकालकर पुलिस के हवाले कर दिया गया.

मामला कहां का है

ये घटना आंध्र प्रदेश के तटीय जिले श्रीकाकुलम के जामी येलम्मा मंदिर का है. जहां पापा राव नाम के चोर ने चोरी करने के मकसद से मंदिर की खिड़की तोड़कर अंदर घुस गया, और गर्भगृह में मौजूद भगवान की प्रतिमा में चढ़ाए गए आभूषणों को चुरा लिया। उसने वहां से बाहर निकलने के लिए मंदिर की दिवार में बड़ा से छेद किया, और जैसे ही वो बाहर निकलने की कोशिश किया वैसे उसका आधा शरीर तो सड़क में आ गया लेकिन आधा शरीर उस छेद में फंस गया.

रात भर वो उस छेद से बाहर निकलने के लिए जद्दोजहद करता रहा. लेकिन भगवान के घर में डांका डालने वाले को ईश्वर कहां ऐसे छोड़ने वाले थे. रात बीत गई, अगले दिन का सूरज निकल आया लेकिन चोर उस छेद से नहीं निकल पाया।

इसके बाद वो मदद के लिए लोगों को पुकारने लगा. वह लोगों के आगे गिड़गिड़ाने लगा, मुझे बाहर निकालो मुझसे गलती हो गई.... कहने लगा. इसके बाद लोगों ने उसे छेद से बाहर निकालने की कोशिश की करीब आधे घंटे तक लोग चोर को छेद से निकालने के लिए जोरआजमाइश करते रहे. और जब वह छेद से निकल गया तो उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.

Next Story