अमृतपाल सिंह फिर से पंजाब आ गया! पुलिस ने पकड़ा मगर फिर से चकमा देकर भाग गया
Amritpal Singh is back in Punjab: पंजाब से भागा खालिस्तानी अमृतपाल के फिर से पंजाब आने की खबर है. कहा जा रहा है कि वह कुछ बड़ा प्लान कर रहा है. इसी लिए वापस पंजाब आया है और कहीं छिपा हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने उसकी गाड़ी को पंजाब के होशियारपुर के पास पकड़ भी लिया था मगर वह फिर से पुलिस को चकमा देते हुए फरार हो गया. होशियार पुर की पुलिस उतनी होशियार नहीं निकली
Fugitive #AmritpalSingh spotted in Hoisharpur district of #Punjab. Latest location tracked by #PunjabPolice, Search operation is underway in the area. pic.twitter.com/z8iX1I0xjR
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) March 28, 2023
अमृतपाल सिंह वापस पंजाब क्यों आया
रिपोर्ट्स के मुताबिक अमृतपाल सिंह एक इंटरनेशनल चैनल को इंटरव्यू देने के लिए वापस पंजाब आया था. वह जालंधर जा रहा था. कहा जा रहा है कि अमृतपाल इंटरव्यू देने के बाद सरेंडर करने वाला था. लेकिन पुलिस को इसकी जानकारी मिल गई और हर तरफ नाकेबंदी कर दी गई.
बताया गया है कि पंजाब पुलिस की इंटेलिजेंस यूनिट ने बीती रात एक संदिग्ध इनोवा गाड़ी का पीछा किया था. गाड़ी नंबर PB 10 CK 0567 में अमृतपाल ही बैठा था पुलिस को इस बात का शक हुआ. पुलिस ने इनोवा कार का पीछा किया लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी को होशियारपुर के मरनाईया गांव के एक गुरूद्वारे में घुसा दी, गाड़ी में सवार दो लोग दिवार फांदकर भाग निकले
पुलिस को शक है कि वह कोई और नहीं अमृतपाल ही था, और इनोवा गाड़ी के साथ चल रहे दो अन्य लोगों को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की, इन लोगों ने बताया कि इनोवा गाड़ी में अमृतपाल ही बैठा था और उसके साथ दूसरा शख्स पप्पलप्रीत था.
पकड़ में आए दोनों आरोपी लखीमपुर खीरी के हैं, इन्ही ने पुलिस को बताया है कि अबतक अमृतपाल लखीमपुर खीरी में भी छिपा था.