Weather Forecast HOLI 2023: होली के त्यौहार के बीच भारत के इन हिस्सों में बारिश के साथ ओले गिरने के आसार, जानें आपके राज्य का हाल
Weather Forecast HOLI 2023
Holi 2023 Weather Forecast In Hindi: देश भर में मार्च की शुरुआत से ही मौसम में बदलाव नजर आने लगा है। बता दें की भारत के कई राज्यों में गर्मी अपने तेवर दिखाने लगी है। हालांकि अभी भी देश के उत्तरी इलाको में बर्फबारी एवं बारिश का दौर जारी है।
होली के त्यौहार के बीच मौसम विभाग ने देश भर के मौसम को लेकर पूर्वानुमान लगाया है। वेदर डिपार्टमेंट से मिली जानकारी के अनुसार इस बीच पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) एक्टिव है जिसके चलते उत्तरी भारत के कई इलाकों में भी मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ नजर आ रहा है।
यहाँ बर्फ़बारी के आसार
मौसम वैज्ञानिको का मानना है की अगले एक-दो दिनों तक कई इलाकों में इसका प्रभाव जारी रहेगा। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय (western disturbance active) के होने के चलते पहाड़ों पर अभी कुछ और दिनों का मौसम तल्ख ही रहेगा। विभाग के अनुसार मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के साथ-साथ बर्फबारी का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है। बताया जा रहा है की इसके साथ-साथ कई जगहों पर ओले भी गिर सकते हैं।
इन राज्यों में बारिश के आसार
इसी बीच देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए राहत की खबर सामने आ रही है। मंगलवार को यहां के कई इलाकों में बारिश हुई थी जीके चलते राजधानी के तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई। वेदर डेपार्टमेंट के प्रिडिक्शन्स के अनुसाकर आने वाले दिनों दिल्ली एनसीआर में मौसम साफ रहेगा और धूप भी खिली रहेगी। हालांकि मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान समेत और उत्तर भारत के कई मैदानी इलाकों में बारिश होने के आसार जाताये है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में और उत्तराखंड में कुछ जगहों पर बारिश और हिमपात की संभावना है। जबकि उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पंजाब के उत्तरी भागों में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इसी के साथ ही दक्षिण तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप, असम, अरुणाचल प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में हल्की बारिश संभव है।