Amarnath Yatra: अमरनाथ में फिर शुरू हुई जोरदार बारिश, श्रद्धालुओं को निकालने में जुटा प्रशासन
Amarnath Yatra Rain: जम्मू-कश्मीर के अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) में एक बार फिर बारिश (Heavy Rain) खलल डाल रही है और किसी भी तरह की आफत से बचने के लिए प्रशासन श्रद्धालुओं को वहां से निकाल रहा है। जिससे में शिव भक्त पूर्व की तरह आफत में न आ जाए। जानकारी के तहत अमरनाथ गुफा के आसपास मंगलवार की दोपहर से लगातार तेज बारिश हो रही है।
जानकारी के तहत स्थानीय प्रशासन ने बारिश शुरू होने के बाद लगभग 4000 श्रद्धालुओं को अमरनाथ से निकाल लिया है और उन्हे सुरक्षित स्थान में पहुंचा रहा है। प्रशासन का यह रेस्क्यू अभी जारी है। जिससे सभी श्रद्धालु सुरक्षित हो सकें।
16 श्रद्धालुओं की हुई थी मौत
ज्ञात हो कि इसके पूर्व अमरनाथ गुफा (Amarnath Cave) के आसपास बादल फटने (Cloud Burst) जैसी बारिश हुई थी। मौसम की इस कहर में आने से लगभग 16 श्रृद्धालुओं की मौत हो गई थी। तो वही फिर अमरनाथ गुफा के पास इसी तरह का मौसम (Amarnath Yatra Weather) बना हुआ है। जिसे देखते हुए लोगों को सुरक्षित किया जा रहा है।
दो लाख से ज्यादा भक्तों ने किया दर्शन
43 दिन को होने वाली बाबा अमरनाथ की यह यात्रा में अब तक 2.25 लाख श्रद्धालुओं ने बर्फीले बाबा (Baba Amarnath Barfani) के दर्शन लाभ ले चुकें है, हालांकि यह यात्रा अभी तकरीबन 15 दिन की है। 30 जून से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा 11 अगस्त को पूरी होने वाली है। यही वजह है कि ज्यादा-से-ज्यादा श्रृद्धालुओं अपनी यह यात्रा पूरी करने में लगे हुए है। उनकी यात्रा में मौसम का कहर बाधा बन रहा है। वही प्रशासन लगातार यात्रियों की व्यवस्था में पूरी मुस्तैदी के साथ लगा हुआ है।