राष्ट्रीय

Alert EPFO Members October Update 2022: EPFO ने जारी किया 73 लाख कर्मचारियों के लिए साल का सबसे बड़ा अपडेट, 31 मार्च से पहले कर लें ये काम, नहीं तो अटक जाएगा पीएफ का सारा पैसा, फटाफट चेक करें डिटेल्स

Alert EPFO Members
x

Alert EPFO Members 

Alert EPFO Members: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ईपीएफओ (EPFO) ने सभी पीएफ (PF) खाताधारकों के लिए एक जरूरी जानकारी साझा की है.

Alert EPFO Members: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ईपीएफओ (EPFO) ने सभी पीएफ (PF) खाताधारकों के लिए एक जरूरी जानकारी साझा की है। ईपीएफओ का कहना है कि अगर पीएफ खाता धारक समय रहते अपने खाते का ई नामिनेशन नहीं करवाते हैं तो कई तरह की समस्याएं होंगी। साथ ही कहा गया है कि कई तरह की सुविधाओं का लाभ भी पीएफ खाताधारकों को नहीं मिलेगा। अगर इन समस्याओं से बचना है तो समय रहते ई नॉमिनेशन अवश्य करवा लें।

राशि निकालने में होगी परेशानी Alert EPFO Members

ईपीएफओ (EPFO) का कहना है कि ई नॉमिनेशन न होने की स्थिति में खाता धारक की मृत्यु के पश्चात उसके खाते में जमा रकम नहीं निकल पाएगी। इसके लिए ईपीएफओ का कहना है के खाता धारक की मृत्यु के पश्चात नामिनी ना होने की स्थिति में परिवार जनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। अगर ई नॉमिनेशन रहता है तो सरल तरीके से परिजनों को खाते की रकम प्राप्त हो जाती है।

नहीं होगी बैलेंस की जानकारी Alert EPFO Members

EPFO का कहना है कि हाल में किए गए परिवर्तन के आधार पर अगर कर्मचारी 31 मार्च के पहले तक अपने पीएफ खाते का इनाम नेशन नहीं करवाता है तो खाते की पासबुक तक पहुंच से वंचित हो जाएगा।

बताया गया है कि इसके लिए वेबसाइट पर जाकर पासबुक एक्सेस कराना चाहते हैं। तो इसमें भी परेशानी होगी। क्योंकि अगर 31 मार्च के पहले तक ई नॉमिनेशन नहीं हुआ तो पॉपअप विंडो नहीं खुलेगा।

ऐसे चेक करें पीएफ बैलेंस
Alert EPFO Members

PF खाता चेक करने के लिए आपकों अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 01122901406 पर मिस कॉल करें। इतना करने के बाद आपकों ईपीएफओ द्वारा मैसेज के द्वारा अकाउंट बैलेंस की जानकारी देगा। साथ ही ध्यान देने वाली बात यह भी है कि अपके पीएफ अकाउंट में पेन और आधार लिंक होना चाहिए।

इसके साथ ही पीएफ बैलेंस चेक करने का एक और तरीका है। इसके लिए आपको ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाना होगा। वहां से होम पेज बैलेंस चेक करने के लिए क्लिक करें। इसके पश्चात विवरण दर्ज करंे। इसके बाद पीएफ खाता संख्या, नाम, मोबाइल नम्बर दर्ज करें। इसके बाद कंफर्म करते ही आपको आपका बैलेंस दिखने लगेगा।

Next Story