राष्ट्रीय

Airtel 5G Sim Order Online 2022: एयरटेल 5G इंटरनेट वाला सिम यहाँ से बुक करें, 1 साल सब कुछ मिलेगा फ्री, फटाफट जाने

Airtel 5G Sim Order Online
x

Airtel 5G Sim Order Online

Airtel 5G Sim Order: भारत में हाई स्पीड मोबाइल इंटरनेट 5G युग (5G Live) की शुरुआत करते हुए भारती एयरटेल ने आठ शहरों में 5जी प्लस (Airtel 5G Plus Launched) की सेवाएं शुरू कर दी हैं.

Airtel 5G Sim Order Online: भारत में हाई स्पीड मोबाइल इंटरनेट 5G युग (5G Live) की शुरुआत करते हुए भारती एयरटेल ने आठ शहरों में 5जी प्लस (Airtel 5G Plus Launched) की सेवाएं शुरू कर दी हैं। अगर आप Delhi, Mumbai, Chennai, Bengaluru, Hyderabad, Siliguri, Nagpur और Varanasi में से किसी भी शहर में रहते हैं तो एयरटेल 5G सर्विस (Airtel 5G Plus Service) का लुत्फ उठा सकते हैं। इतना ही नहीं एयरटेल ने ऐलान किया है कि 5जी प्लस सेवाओं का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को अपनी सिम कार्ड (Airtel 5G SIM) बदलने की जरूरत नहीं होगी। ग्राहकों को Airtel 4G SIM में ही 5जी नेटवर्क का लाभ मिलेगा।

5जी इंटरनेट सुविधा के साथ सिम भी घर तक पहुंचाने के लिए ऑफिशल वेबसाइट को जारी किया गया है जहां से आप सभी बिल्कुल फ्री में 5G सिम को आर्डर करके मंगवा सकते हैं.

Airtel 5G SIM Recharge Plan

एयरटेल के सभी ग्राहकों के लिए एक नए प्लान को लॉन्च किया है जो उसने आप सभी को ₹209 मे 2GB डाटा पड़ती है Airtel 5G Sim Order एक दिन साथ ही साथ एक साथ में से प्रत्येक दिन और अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा दी जा रही है.

Airtel 5G सिम आर्डर कैसे करें? How to Order Airtel 5G Sim

Step 01 : Airtel 5G sim order करने के लिए Airtel Thanks App ओपन करें।

Step 02 : जिसके बाद आप सभी के एयरटेल 5G sim offer पर क्लिक करना होगा ।

Step 03 : अब आप सभी के सामने एक नया फेस देखने को मिलेगा।

Step 04 : इसमें अपने पूरे पता लिखते हुए और एयरटेल का नंबर दर्ज करें और नाम दर्ज करें और आधार संख्या दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।

Step 05 : जिसके बाद 2 दिनों के बाद आप सभी के घर पर 5G सिम भेज दिए जाएंगे।

Next Story