Agneepath Yojana Ajit Doval: एनएसए अजीत डोभाल ने बताया देश के लिए क्यों जरूरी है अग्निपथ योजना
Ajit Doval Agneepath Yojana: देश में अग्निपथ योजना को लेकर बवाल मचा हुआ है. भारत सरकार और भारतीय सेना लोगों से शांत रहने की अपील कर रही है. रक्षा मंत्रालय ने कई बार अग्निपथ योजना को लेकर फैले भ्रम को दूर करने की कोशिश की लेकिन उपद्रवी समझने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार NSA अजीत डोभाल ने देश के लोगों को अग्निपथ योजना की जरूर के बारे में बताया है.
अजीत डोभाल ने कहा कि- अब युद्ध के तरीके बड़े बदलाव से गुजर रहे हैं, हम जो पहले कर रहे थे वही आज भी करते रहें तो हम हमेशा सुरक्षित रहें ऐसा मुमकिन नहीं है. अगर कल की तैयारी करनी है तो बदलाव आज से ही शुरू करना होगा '
अग्निपथ कोई स्टैंडअलोन योजना नहीं है
NSA डोभाल ने कहा कि हमें कल की तैयारी करनी है तो आज हमे बदलना होगा। अग्निपथ योजना को खास नजरिये से देखने की जरूरत है, यह कोई स्टैंडअलोन योजना नहीं है, जब पीएम मोदी प्रधानमंत्री बने थे तो भारत को सुरक्षित और मजबूत देश बनाना उनकी प्राथमिकता थी.
अग्निवीर पूरी आर्मी नहीं होंगे, वो सिर्फ पहले चार साल के लिए भर्ती किए गए जवान होंगे, सेना का बड़ा हीसा तो अनुभवी सैनिकों का ही होगा, चार साल बाद जो अग्निवीर नियमित होंगे उन्हें और मजबूत ट्रेनिंग मिलेगी, हम रेजिमेंट के सिद्धांतों में फेर बदल नहीं करेंगे
दो तरह के लोग विरोध कर रहे हैं
NSA अजीत डोभाल ने कहा, देश में दो तरह के प्रदर्शन हो रहे हैं. एक वो हैं जिन्हे राष्ट्र की चिंता है, देश सेवा भाव हैं, किसी बदलाव के साथ उनमे चिंताएं आती हैं और हम उस चिंता को समझते हैं. दूसरे ऐसे प्रदर्शनकारी हैं जिन्हे राष्ट्र से कोई लेना-देना नहीं है, उन्हें देश की सेना और सुरक्षा से भी कोई मतलब नहीं है. वो सिर्फ समाज में टकराव लाना चाहते हैं, संपत्ति नष्ट करते हैं, हिंसा करते हैं.
अग्निपथ हिंसा में देश को बीते 4 दिनों में कितना नुकसान हुआ है यह जानने के लिए यहां क्लिक करें