CUET UG 2023: 21 से 24 मई तक होने वाली सीयूईटी यूजी के लिए एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से कर सकेंगे डाउनलोड
CUET UG 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी यूजी) 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिसको परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए एनटीए ने सीयूईटी यूजी 2023 एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक भी ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव कर दी है। cuet.samarth.ac.in लिंक के माध्यम से इसको डाउनलोड किया जा सकता है।
सीयूईटी यूजी 2023 एग्जाम डेट
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीयूईटी यूजी 2023 के तिथि की भी घोषण कर दी है। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन 21 से 28 मई तक किया जाएगा। एनटीए द्वारा फिलहाल 21 से 24 मई तक होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए ही एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं। आगे की तारीखों के लिए हॉल टिकट बाद में 23 मई को जारी किए जाने की संभावना है। यह टेस्ट में 14 लाख 99 हजार 778 अभ्यर्थियों के लिए आयोजित की जाएगी। जिनके द्वारा 64,35,050 टेस्ट पेपरों का चुनाव किया गया है। टेस्ट में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
सीयूईटी यूजी 2023 एडमिट कार्ड डाउनलोड प्रोसेस
एनटीए ने सीयूईटी यूजी 2023 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिसको डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा पोर्टल cuet.samarth.ac.in पर विजिट करना होगा। यहां होम पेज पर दिए गए कैंडिडेट्स एक्टिविटी सेक्शन में एक्टिव साइन-इन लिंक पर क्लिक करें। अब नए पेज पर अपना अप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ भरकर सबमिट करें। लॉग इन के बाद सीयूईटी यूजी 2023 एडमिट कार्ड डाउनलोड करें। अभ्यर्थी एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लेने के बाद इसकी सॉफ्ट कॉपी सेव करके रख लें।
एनटीए के हेल्प लाइन नंबर पर कर सकते हैं संपर्क
सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड करने के बाद इस पर दी गई अपनी पर्सनल डिटेल्स को अभ्यर्थियों द्वारा चेक कर लेना चाहिए। यदि इसमें किसी तरह की गलतियां पाई जाती हैं तो अभ्यर्थी एनटीए की हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। एनटीए की हेल्प लाइन 011-40759000/011-69227700 पर फोन के माध्यम से अथवा जारी की गई आईडी [email protected] पर ईमेल कर जानकारी प्रदान कर सकते हैं।