CBSE Supplementary Exam 2023: सीबीएसई सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से कर सकेंगे डाउनलोड
CBSE Supplementary Exam 2023: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेण्ड्री एजुकेशन (सीबीएसई) ने सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए हैं। जिसको परीक्षा में शामिल के लिए छात्र डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी किया गया है। हालांकि नियमित छात्रों के लिए एडमिट कार्ड उनके स्कूल के LOC पोर्टल पर उपलब्ध होंगे। जहां स्कूल स्टॉफ इन्हें डाउनलोड कर परीक्षार्थियों को वितरित कर सकते हैं।
Necessary to Carry Admit Card: एडमिट कार्ड बगैर नहीं दे सकेंगे परीक्षा
सीबीएसई की सप्लीमेंट्री परीक्षा CBSE Supplementary Exam के लिए एडमिट कार्ड प्राइवेट छात्र ऑफिशियल नोटिफिकेशन पर दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकेंगे। सीबीएसई कक्षा दसवीं और बारहवीं के छात्र नोटिफिकेशन में बताए अनुसार एडमिट कार्ड प्राप्त करें अथवा डाउनलोड करें। एडमिट कार्ड पर स्कूल के प्रिंसिल अथवा केन्द्र अधीक्षक के सिग्नेचर के साथ ही मुहर अवश्य लगवा लें।
CBSE Supplementary Exam Date: सीबीएसई सप्लीमेंट्री एग्जाम डेट
सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री एग्जाम CBSE Supplementary Exam 17 जुलाई से आयोजित की जाएंगी। जिसमें शामिल होने के अभ्यर्थियों को CBSE Supplementary Exam Admit Card एडमिट कार्ड ले जाना आवश्यक रहेगा। इसके साथ ही वैलिड आईडी प्रूफ भी लेकर जाना होगा। सप्लीमेंट्री एग्जाम में शामिल होने वाले छात्र यदि ऐसा नहीं करते तो उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं प्रदान की जाएगी।
CBSE Supplementary Exam Admit Card How to Download: डाउनलोड प्रोसेस
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेण्ड्री एजुकेशन CBSE द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा Supplementary Exam के लिए एडमिट कार्ड Admit Card जारी कर दिए गए हैं। CBSE Supplementary Exam Admit Card डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://www.cbse.gov.in/ पर जाना होगा। जहां एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें। यहां आवेदन नंबर अथवा पिछले रोल नंबर और वर्ष या उम्मीदवार का नाम दर्ज करें। सीबीएसई सप्लाई हॉल टिकट स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे डाउनलोड कर आगे की जरूरत के लिए प्रिंट आउट लेकर रख लें। क्योंकि इस बगैर परीक्षा में परीक्षार्थी शामिल नहीं हो सकेंगे।