राष्ट्रीय

IPS Police Transfer: प्रशासनिक फेरबदल, आईपीएस समेत 32 अधिकारियों के हुए तबादले, यहां पर देखें पूरी लिस्ट

Sanjay Patel
26 May 2023 4:09 PM IST
IPS Police Transfer: प्रशासनिक फेरबदल, आईपीएस समेत 32 अधिकारियों के हुए तबादले, यहां पर देखें पूरी लिस्ट
x
IPS Police Transfer: जम्मू कश्मीर में आईपीएस समेत पुलिसकर्मियों मे तबादले किए गए हैं। जिनकी सूची भी जारी कर दी गई है। तीन इंडियन पुलिस सर्विस आईपीएस रैंक के अधिकारियों समेत जम्मू कश्मीर पुलिस में तैनात 32 अधिकारियों के तबादले किए हैं।

IPS Police Transfer: जम्मू कश्मीर में आईपीएस समेत पुलिसकर्मियों मे तबादले किए गए हैं। जिनकी सूची भी जारी कर दी गई है। सूची में गृह विभाग ने तीन इंडियन पुलिस सर्विस आईपीएस रैंक के अधिकारियों समेत जम्मू कश्मीर पुलिस में तैनात 32 पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं। जी 20 के ठीक समाप्ति के बाद जम्मू कश्मीर में अधिकारियों का तबादला करते हुए नवीन पदस्थापना दी गई है।

तबादला सूची में इनका नाम शामिल

जम्मू कश्मीर में आईपीएस समेत पुलिस कर्मियों को इधर से उधर किया गया है। गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजकुमार गोयल की ओर से जारी एक आदेश के तहत आईपीएस सराज रिजवी को डीआईजी आर जम्मू, सरगुन को एसएसपी जम्मू और शोबहित सक्सेना को एसपी राज्य जांच एजेंसी जम्मू का दायित्व सौंपा गया है। इसके साथ ही सुहेल मुनावर को एसएसपी क्राइम कश्मीर, राजेश्वर सिंह को एसएसपी सिक्योरिटी वर्कशाप, जाहिर नसीम मन्हास को कमांडेंट एसडीआरएफ 2 बटालियन जम्मू, जुबेर अहमद खान को प्रिंसिपल पीटीएस मनीगाम, शैलेन्द्र सिंह को एसएसपी क्राइम जम्मू बनाया गया है। वहीं एक अन्य आईपीएस अधिकारी एसपी सीआईडी जम्मू शोभित सक्सेना को एसपी स्टेट इंवेस्टीगेशन एजेंसी के पद पर पदस्थ किया गया है।

इन अधिकारियों के हुए तबादले

जारी तबादला सूची में एसएसपी सुहैल मुनव्वर मीर को एसएसपी क्राइम ब्रांच कश्मीर, एसएसपी क्राइम जम्मू राजेश्वर सिंह को एसएसपी सिक्योरिटी वर्कशाप, एसएसपी सीआईडी मुख्यालय जाहिर नसीम मन्हास को कमांडेंट जेकेयूटी डिजास्टर रिस्पांड फोर्स की दूसरी बटालियन का कमांडेंट, एसएसपी पीसीआर श्रीनगर जुबैर अहमद खान को प्रिंसिपल पीटीएस मणिगाम, एसएसपी शैलेन्द्र सिंह को एसएसपी क्राइम ब्रांच जम्मू, एसएसपी शौकत हुसैन शाह पीसीआर श्रीनगर, जिला पुंछ के एसपी रोहित बसकोत्रा को एसपी ट्रैफिक नेशनल हाइवे, एसपी रणधीर सिंह को एसपी सीआईडी मुख्यालय, एसपी शेख जुल्फिकार आजाद को सहायक निदेशक शेर-ए-कश्मीर पुलिस अकादमी उधमपुर में तैनात किया गया है। वहीं एसपी विनय कुमार को एसपी ट्रैफिक रूरल जम्मू, एसपी कटड़ा अमित भसीन को एआईजी बिल्डिंग पीएचक्यू, एसपी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स विनय कुमार को एसपी जिला पुंछ, एसपी सुरेश कुमार को एसपी सीआईडी स्पेशल ब्रांच जम्मू, एसपी सिटी साउथ जम्मू को एसपी सिक्योरिटी जम्मू, एसपी सिक्योरिटी जम्मू शाहीन वाहिद को एसपी सिटी साउथ जम्मू, एसपी दाऊद अय्यूब को एसपी सीआईडी मुख्यालय जम्मू कश्मीर, एसपी मुश्ताक अहमद को जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष दस्ते स्पेशल स्ट्राइकिंग फोर्स का संयुक्त निदेशक बनाया गया है। जबकि एसपी राजकुमार को एंटी नारकोटिक्स फोर्स का एसपी, एसपी शेख फैसल कयूम को एसपी सिक्योरिटी कश्मीर, एसपी एजाज अहमद मलिक को अगली तैनात के लिए पुलिस मुख्यालय में रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं एसपी विपिन चंद्रा को एसपी कटड़ा, एसपी इरशाद हुसैन को इंडियन रिजर्व पुलिस बल की 23वीं बटालियन में डिप्टी कमांडेंट, एसपी अभिषेक शर्मा को संयुक्त निदेशक एसएएफ जम्मू, एसपी कामेश्वर पुरी को स्पेशल आपरेशन ग्रुप जम्मू, एसपी मोहम्मद अफजल को एसपी सीआईडी कश्मीर, फुकरान कादिर को एसपी एसओजी अनंतनाग, सज्जाद अहमद शेख को द्वितीय महिला बटालियन में डिप्टी कमांडेंट, एसपी विनोद कुमार को एसपी भद्रवाह, अजय शर्मा को एसपी राज्य जांच एजेंसी बनाया गया है।

Next Story