ADGP विजय कुमार ने कहा- कश्मीर 2 साल के अंदर आतंकवाद मुक्त हो जाएगा
ADGP Vijay Kumar On Kashmir Terrorism: जम्मू-कश्मीर के तीन जिले आतंकवाद मुक्त हो गए हैं. कश्मीर में आतंकी संगठन लश्कर और जैश के पास अब कोई कमांडर नहीं बचा है. अगले दो साल में पूरा राज्य आतंकवाद मुक्त हो जाएगा। ये बाद कश्मीर के ADGP विजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में की है.
ADGP विजय कुमार ने कहा कि- बांदीपोरा, कुपवाड़ा और गांदरबल जिले आतंकवाद से पूरी तरह मुक्त हो चुके हैं. यहां के लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के कई कमांडर मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं और अब इन आतंकी संगठनों के पास कोई कमांडर नहीं बचा है. इन संगठनों को आतंकी मिशन में भेजने के लिए कोई बचा नहीं है
13 जिलों में 81 आतंकी छिपे है
ADGP ने बांदीपोरा, कुपवाड़ा और गांदरबल को आतंकमुक्त की कहा और ये भी बताया कि इन तीन जिलों में अभी 7 विदेशी आतंकी छुपे बैठे हैं. जिन्हे जल्द से जल्द ढूढ़कर खत्म कर दिया जाएगा। कश्मीर के 13 पुलिस जिलों में अभी भी 81 आतंकवादी हैं जिनमे से 29 क्षेत्रीय और 52 पाकिस्तानी मूल के हैं.
पहले 80 टॉप कमांडर थे अब सिर्फ एक
विजय कुमार ने कहा- दो साल पहले तक कश्मीर में 80 आतंकी टॉप कमांडर हुआ करते थे. मौजूदा वक़्त में हिज्बुल मुजाहिद्दीन का सिर्फ एक एक्टिव कमांडर रह गया है. और वो भी ज़्यादा दिन तक बच नहीं पाएगा। इस साल कश्मीर में टोटल 169 आतंकियों का अंत हुआ है जिसमे 127 लोकल और 42 पाकिस्तानी थे.
कश्मीर में 2022 से शांति हुई है. इस दौरान किसी भी जिले में व्यापक आंदोलन, शटडाउन, पथराव की घटना नहीं हुई है. सेना के मिशन में या पथराव में किसी आम नागरिक की जान नहीं गई है. सिर्फ आतंकियों ने इस साल 29 आम लोगों को मारा है