चांद की सैर पर जाएंगे एक्टर देव जोशी, जापान के Dear Moon Project में चुने गए
Actor Dev Joshi Dear Moon Project: सब टीवी में आने वाले शो बालवीर में बालवीर का किरदार निभाने वाले एक्टर देव जोशी (Dev Joshi) चांद की यात्रा पर जाने वाले हैं. देव जोशी जापान के डियर मून प्रोजेक्ट (Dear Moon Project) के तहत बतौर क्रू मेंबर बनकर चांद के सफर में जाएंगे। जापान के अरबपति ने उनकी ट्रिप फ़ाइनल की है. इसी के साथ देव जोशी स्पेस में जाने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति बन जाएंगे।
देव जोशी चांद के सफर में जाएंगे
दरअसल जापान के अरबपति यासुका मिजीवा (yasuka mijiwa) ने डियर मून मिशन शुरू किया है. उन्होंने दुनियाभर के देशों में रहने वाले ऐसे लोगों ने रजिस्ट्रेशन मांगे थे जिन्हे चांद की यात्रा पर जाना है. उनके पास 3 लाख रजिस्ट्रेशन आए जिनमे से सबसे ज़्यादा अप्लीकेशन करने वाले इंडियंस थे. Yasuka mijiwa ने Dear Moon Project में सिर्फ 8 लोगों को चुना है जो अंतरिक्ष में चांद के करीब तक जाएंगे। इस लिस्ट में भारत के एक्टर देव जोशी का नाम शामिल है.
Always Be Positive & Passionate, because Miracles happen and they happen anytime! 🚀
— Dev Joshi (@devjoshi10) December 9, 2022
Here's my Official Introduction Video for @dearmoonproject explaining my vision for this landmark mission with @yousuckMZ and my fellow crew members.https://t.co/KWyfKJQQi9
This is the "Dream Team" of #dearMoon 🌜@yousuckMZ @steveaoki #ChoiSeungHyun @Erdayastronaut @YemiAlchemist @blackbirdsfly @Miyudance_ #KarimIlaya #BrendanHall #KaitlynFarrington @devjoshi10
— Dev Joshi (@devjoshi10) December 9, 2022
We all are artists and we are going to the Moon!🚀@dearmoonproject @elonmusk @SpaceX pic.twitter.com/g6zx0Gqy2I
देव जोशी ने यह जानकारी ट्वीट करके दी. उन्होंने कहा- मेरी ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं, मैं इसे बयां नहीं कर सकता। यह सबसे अलग फीलिंग है. मुझे डियर मून के एक्सट्राऑडिनारी और अविश्वसनीय प्रोजेक्ट में शामिल होने पर गर्व महसूस हो रहा है.
जापान का डीयर मून मिशन
बता दें कि साल 1972 के बाद यह दूसरा मौका होगा जब इंसान चांद पर कदम रखेगा। यह मून प्रोजेक्ट अलगे साल अंजाम दिया जाएगा। इसके लिए मेरिकी रेगुलेटर्स ने एलन मस्क की स्पेसएक्स कंपनी की स्टारशिप रॉकेट को अनुमति मिलना बाकी है।