राष्ट्रीय

Aadhaar Card Update: आधार कार्ड को लेकर बड़ा ऐलान, 138 करोड़ लोगो के लिए जरूरी खबर

Aadhaar Card Update: आधार कार्ड को लेकर बड़ा ऐलान, 138 करोड़ लोगो के लिए जरूरी खबर
x
Aadhaar Card Update: आधार कार्ड को लेकर बड़ा ऐलान, 138 करोड़ लोगो के लिए जरूरी खबर! Big announcement regarding Aadhar card, important news for 138 crore people

Aadhaar Card Address Change: आधार कार्ड एक जरूरी कागजात है. आधार कार्ड के बिन अब न हम बैंक में कोई काम कर सकते न ही कोई प्राइवेट और सरकारी जगहों में. Aadhaar Card की शुरुआत 2009 में हुई थी. उसके बाद ये कागजात हमारे लिए बेहद जरूरी बन गया है. आधार कार्ड में देश के लगभग 138 करोड़ लोगो की बायोमेट्रिक (Biometric) जानकारी दर्ज है. हाल ही में UIDAI के द्वारा जरूरी अपडेट जारी किया गया है की अब आप घर बैठे आसानी से आधार कार्ड का पता चेंज कर सकते है.

Aadhaar Card Address Change

ये है जरूरी डॉक्यूमेंट्स

-बैंक पासबुक या पोस्ट ऑफिस का पासबुक

-पासपोर्ट

-वोटर आईडी कार्ड

-राशन कार्ड

-ड्राइविंग लाइसेंस

-बिजली का बिल (तीन महीने का बिल)

-पानी का बिल (तीन महीने का बिल)

-टेलीफोन का बिल (तीन महीने का बिल)

-सरकारी आईडी कार्ड

-प्रॉपर्टी टैक्स की रसीद

-मनरेगा कार्ड (MGNREGA Card)

-किसान पासबुक

-पेंशन कार्ड

-हथियार का लाइसेंस

-फ्रीडम फाइटर कार्ड

-स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट

एड्रेस अपडेट करने का तरीका (Aadhaar Card Address Update)

-आधार कार्ड में पता बदलने के लिए आप UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करें.

-यहां MY Aadhaar ऑप्शन पर क्लिक करें.

-इसके बाद आप Update Your Aadhaar ऑप्शन पर क्लिक करें.

-यहां आपको Update Demographics ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

-इसके बाद UIDAI का सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल ओपन हो जाएगा.

-इसके बाद Proceed to Update Aadhaar ऑप्शन का चुनाव करें.

-यहां आपको आधार नंबर और कैप्चा दर्ज करें.

-इसके बाद मोबाइल पर OTP आएगा जिसे आप यहां दर्ज करें.

-इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें नया पता फिल करें.

-इसके बाद अपने आधार में पता अपडेट करने के लिए आपको एड्रेस प्रूफ स्कैन करके अपलोड करना होगा.

-इसके बाद Submit बटन दबा दें. आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट का काम पूरा हो जाएगा.

-इसके बाद आप Preview ऑप्शन में आधार में अपडेट एड्रेस देख सकेंगे.

Next Story