Aadhaar Card Update December 2022: आधार कार्ड को लेकर अभी-अभी आई ताजी खबर, अब घर बैठे कर सकेंगे ये काम, फटाफट जाने
Aadhaar Update Tips: देश के हर नागरिक के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card) सबसे जरूरी दस्तावेज है. सरकारी हो या प्राइवेट दोनों में आधार कार्ड की जरूरत होती है. आज हम आपको ऐसे ही आधार कार्ड की जानकारी देने जा रहे है. जिसमे अभी लेटेस्ट अपडेट आया है. यानि की आधार कार्ड से जुडी हर समस्या को आप आसानी से हल कर सकते है.
Aadhaar Card Update Latest Update
आपको बता दे की कई बार देखा गया है की आधार कार्ड की डिटेल्स अपडेट करते समय कई तरह की गलतियां हो जाती है. आज हम आपको बताने जा रहे है जिसमे आप आसानी से घर बैठे आधार की गलतियों को सुधार सकते है.
Aadhaar Card News
UIDAI कार्ड धारकों को गलतियों सुधारने के लिए जाल में न फंसने की नसीहत दी है. UIDAI ने आधार कार्ड धारको को बताया की कई बार लोग फंसकर मोटी फीस ले लेते है. UIDAI ने बताया की आधार पर दर्ज नाम, पता, जन्म की तारीख, लिंग, मोबाइल व ईमेल जैसी डिटेल्ट की गलतियों को सुधारने के लिए सिर्फ 50 रुपये का शुल्क लगता है. आधार कार्ड धारक को सिर्फ 100 रुपये का ही भुगतान करना होता है. अगर आप आधार सही करवाने जाएं और केंद्र पर आपसे ज्यादा फीस ली जाए तो इसकी शिकायत आप (https://resident.uidai.gov.in/file-complaint) इस लिंक पर जाकर कर सकते हैं. अगर आप टेक फ्रेंडली हैं तो आप आधार को घर बैठे ऑनलाइन भी अपडेट कर सकते हैं. यहां ये जान लेना जरूरी है कि बायोमेट्रिक अपडेट के लिए आपको आधार केंद्र पर जाना ही होगा.
how to update address in aadhaar card online
-आधार सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल पर जाकर 'प्रोसीड टू अपडेट एड्रेस' पर क्लिक करें.
-आधार नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालने पर ओटीपी मिलेगा
-ओटीपी दर्ज कर लॉग इन करें.
-'एड्रेस अपडेट करने के लिए आगे बढ़ें' पर क्लिक करें.
-'अपडेट न्यू एड्रेस प्रूफ' पर क्लिक कर नया एड्रेस डालें.
-एड्रेस प्रूफ का दस्तावेज सेलेक्ट करें.
-एड्रेस प्रूफ की स्कैन कॉपी अपलोड कर 'सबमिट' कर दें.
-आधार अपडेट रिकवेस्ट रिसीव होगी साथ ही 14-अंक का अपडेट रिकवेस्ट नंबर भी मिलेगा.