राष्ट्रीय

Aadhaar Card Alert 2023: अब चुटकियो में होगी Photo Update? ये है Latest Update

Aadhaar Card Alert 2023
x

Aadhaar Card Alert 2023

Aadhaar Card Alert 2023: आधार कार्ड देश का सबसे जरूरी दस्तावेज है.

Aadhaar Card Alert 2023: आधार कार्ड देश का सबसे जरूरी दस्तावेज है. आधार कार्ड के बिना कोई भी सरकारी काम कर पाना नामुम्कीम है. आधार कार्ड भारत में एक पहचान पत्र के रूप में भी इस्तेमाल होता है. आधार कार्ड में 12 अंक बेहद जरूरी होता है. जिसके बिना कोई काम कर पाना बिलकुल भी पॉसिबल नहीं है. आज इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है की कैसे आप घर बैठे चुटकियो में फोटो अपडेट करते है.

आधार कार्ड कैसे अपडेट करते है (Aadhaar Card Photo Update)

हर किसी को आधार कार्ड में अपडेट करने की जरूरत पड़ती थी. यदि आप भी आधार कार्ड में छपी फोटो को पसंद नहीं करते है तो आप आसानी से बदलवा सकते है. कुछ स्टेप्स है जिसने आप फॉलो कर आसानी से फोटो को अपडेट कर सकते है.

ऐसे करे फॉलो (Aadhaar Card Photo Update Process)

- यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं या इस लिंक https://uidai.gov.in/ पर क्लिक करें.

- अब 'अपडेट आधार' विकल्प पर क्लिक करें.

- आधार नामांकन फॉर्म डाउनलोड करें और आवश्यक विवरण भरें.

- निकटतम आधार नामांकन केंद्र में फॉर्म जमा करें.

- उपस्थित आधार कमर्चारी बायोमेट्रिक सत्यापन के माध्यम से सभी विवरणों की पुष्टि करेगा.

- कर्मचारी नई तस्वीर पर क्लिक करेगा जो आपके आधार कार्ड में अपडेट की जाएगी.

- 100 रुपये प्लस जीएसटी का शुल्क का भुगतान करना होगा.

- आधार कर्मचारी आपको एक एक्नॉलेजमेंट पर्ची और एक अपडेट अनुरोध संख्या (URN) देगा.

- 90 दिनों के भीतर आपकी फोटो अपडेट हो जाएगी.

Next Story