राष्ट्रीय

अवैध डीजल लोड टैंकर पकड़ाया, यूपी से लाकर एमपी कर रहे गोरखधंधा

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:46 AM GMT
अवैध डीजल लोड टैंकर पकड़ाया, यूपी से लाकर एमपी कर रहे गोरखधंधा
x
अवैध डीजल लोड टैंकर पकड़ाया, यूपी से लाकर एमपी कर रहे गोरखधंधा । जिले में अवैध रूप डीजल, पेटोल एवं अन्य सामान उत्तरप्रदेश से

अवैध डीजल लोड टैंकर पकड़ाया, यूपी से लाकर एमपी कर रहे गोरखधंधा

सतना। जिले में अवैध रूप डीजल, पेटोल एवं अन्य सामान उत्तरप्रदेश से सस्ते दर में लाकर मध्यप्रदेश सीमाई जिले सतना में बिक्री करने को गोरखधंधा चल रहा है। इसी तरह यूपी से सस्ता डीजल लाकर सतना में अवैध रूप से बेचते एक मिनी टैंकर को स्थानीय पेट्रोल पंप संचालकों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। पुलिस ने पूरे मामले में मिनी टैंकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही टैंकर मालिक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।

अवैध डीजल लोड टैंकर पकड़ाया, यूपी से लाकर एमपी कर रहे गोरखधंधा
अवैध डीजल

मामला जिले के रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत का है जहां उत्तरप्रदेश से डीजल लाकर रामपुर में सस्ते दर पर बेच रहे डीजल के मिनी टैंकर को स्थानीय पेट्रोल पंप संचालकों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। टैंकर पन्नाा नाका सतना निवासी अग्रवाल का बताया जा रहा है जिसके माध्यम से डीजल पेट्रोल पंप से कम कीमत पर बेचा जा रहा था। इसकी सूचना लगने पर रिमार और बेला पेट्रोल पंप संचालकों ने पकड़ा लिया। बताया जा रहा है कि उत्तरप्रदेश से मझगंवा.बिरसिंहपुर.धारकुंडी के रास्ते से डीजल सतना लाया जाता है और सस्ते दामों में सीमेंट फैक्टरियों के यार्ड में ट्रकों में डाला जाता है।

रीवा: 20 हजार लीटर अवैध डीजल से भरा टैंकर पुलिस ने पकड़ा

किसान आंदोलन में गये 100 किसानों का कही अता-पता नहीं, परिजन परेशान

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

Facebook | WhatsApp | Instagram | Twitter | Telegram | Google News

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story