राष्ट्रीय

₹80000 करोड़ लागत, 1256 KM लंबाई, 5 रेलवे ओवर ब्रिज, 20 बड़े पुल, 55 अंडरपास वाले देश के दूसरे सबसे लंबे एक्सप्रेस वे के बारे में जानें

₹80000 करोड़ लागत, 1256 KM लंबाई, 5 रेलवे ओवर ब्रिज, 20 बड़े पुल, 55 अंडरपास वाले देश के दूसरे सबसे लंबे एक्सप्रेस वे के बारे में जानें
x
Amritsar Jamnagar Expressway Route: देश में लगातार सड़कों का विस्तार किया जा रहा है। एक्सप्रेसवे बनाए जा रहे हैं।

Amritsar Jamnagar Expressway Route, Opening, News In Hindi: देश में लगातार सड़कों का विस्तार किया जा रहा है। एक्सप्रेसवे बनाए जा रहे हैं। एक ओर जहां जिससे व्यापार बढ़ेगा वही सफर में लगने वाला समय काफी कम हो जाएगा। देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे दिल्ली और मुंबई के बीच बनाया जा रहा है। लेकिन याद रखें इसके एक और एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है जिसकी लंबाई लगभग इसी के बराबर है। हम बात कर रहे हैं अमृतसर जामनगर एक्सप्रेसवे (Amritsar Jamnagar Expressway) के बारे में जो बहुत जल्दी बनकर तैयार होने वाला है। बताया जा रहा है कि अक्टूबर में यह एक्सप्रेसवे बनकर तैयार हो जाएगा।

6 लेन का है एक्सप्रेसवे

यह एक्सप्रेसवे 4 से 6 लेन का है। इसके बन जाने से देश में विकास को तेजी के साथ गति मिलेगी। एक्सप्रेस वे बनने के बाद 26 घंटे का सफर 13 घंटा में पूरा हो जाएगा।

देश की तीन बड़ी रिफाइनरी जुड़ेगी

अमृतसर जामनगर एक्सप्रेसवे में देश की 3 बड़ी रिफाइनरी एक साथ जुड़ जाएंगी। पंजाब की बठिंडा तेल रिफाइनरी, राजस्थान की एचपीसीएल रिफायनरी तथा गुजरात की जामनगर रिफायनरी एक एक साथ जुड़ जाएंगी। जामनगर बंदरगाह उत्तर भारत के कृषि क्षेत्रों को जोड़ा जाएगा।

एक्सप्रेस वे की कुछ विशेष खासियत एक नजर में

  • अमृतसर जामनगर एक्सप्रेसवे 1256 किलोमीटर लंबा है।
  • 3 महीने बाद अक्टूबर में यह एक्सप्रेसवे बनकर तैयार हो जाएगा।
  • एक्सप्रेस वे का सबसे बड़ा हिस्सा 917 किलोमीटर राजस्थान में है।
  • यह देश का सबसे लंबा गलियारा बनने वाला है।
  • इस एक्सप्रेसवे मे देश की 3 सबसे बड़ी रिफाइनरी एक साथ जुड़ जाएंगी।
  • अमृतसर जामनगर एक्सप्रेसवे के कुल अनुमानित लागत 80 हजार करोड़ रुपए है।
  • यह एक्सप्रेसवे पंजाब के अमृतसर से शुरू होकर हरियाणा, राजस्थान से होता हुआ गुजरात तक जाएगा।
  • इस एक्सप्रेस-वे को धारा में दिल्ली कटरा एक्सप्रेस वे से जोड़ दिया जाएगा।
  • एक्सप्रेस वे में चलने की अधिकतम सीमा 100 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।
  • एक्सप्रेस में सीसीटीवी कैमरे, फोन बूथ, कार चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे।
  • इस एक्सप्रेसवे में 5 रेलवे ओवर ब्रिज, 20 बड़े पुल और 55 अंडरपास बनाए जाएंगे।
Next Story