राष्ट्रीय

गोवा में कांग्रेस के 11 में से 8 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए

गोवा में कांग्रेस के 11 में से 8 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए
x
8 out of 11 Congress MLAs join BJP in Goa: इसी साल हुए गोवा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सिर्फ 11 सीटों में MLA मिले थे अब 8 ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर ली

8 Congress MLAs join BJP in Goa: देश में अच्छे दिन का तो पता नहीं लेकिन कांग्रेस के बुरे दिन जरूर शुरू हो गए हैं. एक तरफ राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं इधर कांग्रेस टूटी जा रही है. गोवा विधानसभा में 11 कांग्रेस विधायकों में से 8 ने पार्टी छोड़ कर भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली है. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के साथ सभी बागी MLA स्पीकर रमेश तावड़कर को कांग्रेस से अलग होने वाली चिट्ठी सौंप दी. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष सदानंद तनवड़े ने तुरंत कांग्रेस से टूटे 8 विधायकों को बीजेपी की सदयस्ता दिला दी.

गोवा के 8 कांग्रेस विधायकों ने बीजेपी ज्वाइन कर ली

कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाले कांग्रेस MLA में गोवा के पूर्व सीएम रह चुके दिगंबर कामत, माइकल लोबो, केदार नाइक, राजेश फलदेसाई, एलेक्सो स्काइरिया, संकल्प अमोलकर और रोडोल्फो फर्नांडिस शामिल हैं. यहां कांग्रेस दल बदलू कानून की मदद भी नहीं ले सकती क्योंकि पार्टी छोड़ने वालों की संख्या दो तिहाई से ज़्यादा है.

गोवा कांग्रेस विधायकों ने पार्टी क्यों छोड़ी

10 मार्च 2020 को आए गोवा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 40 में 11 सीटें मिली थीं. लेकिन सिर्फ 7 महीने में 8 MLA कांग्रेस से टूट गए. यह सभी नेता कांग्रेस की लीडरशिप से परेशान और खिलाफ थे.

बता दें कि चुनाव से पहले राहुल गांधी ने पार्टी छोड़ने वाले 8 में से 5 नेताओं को यह शपथ दिलाई थी के वो कभी कांग्रेस को नहीं छोड़ेगे, और उनसे हलफनामा लिखवाया था. मगर कांग्रेस विधायकों ने उस हलफनामे को फाड़कर बीजेपी ज्वाइन कर ली. अब गोवा में कांग्रेस के सिर्फ 3 विधायक बचे हैं. बता दें कि इससे पहले 2019 में कांग्रेस के पास जब 15 MLA थे तो उनमे से 10 ने पार्टी छोड़ बीजेपी ज्वाइन कर ली थी.

गुलाम नबी ने कोंग्रेस छोड़ते वक़्त एक बात कही थी- राहुल गांधी को भारत जोड़ो नहीं कांग्रेस जोड़ो यात्रा शुरू करनी चाहिए।

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story