7th Pay Commission: कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इतना बढ़ गया डीए
देशभर के लाखों केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बड़ी बढ़ोतरी हो सकती है. लाखों कर्मचारियों को उनके मूल वेतन के ऊपर महंगाई भत्ते (DA) में 28 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई. सरकार नवंबर महीने में केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है.
माना जा रहा है कि जुलाई के बाद नवंबर में फिर से डीए में बढ़ोतरी की जाएगी. जुलाई-अगस्त में AICPI आंकड़ों में आई तेजी के बाद महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी संभव है. Labor ministry महंगाई भत्ते के आंकड़े जारी हो चुके हैं. अभी कर्मचारियों को 28 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है. आने वाले दिनों में इसमें तेजी आएगी.
सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक इन कर्मचारियों के लिए एचआरए को तीन अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है, जो कि एक्स, वाई और जेड लेबल वाले शहरों के हिसाब से है. उन्हें उनके मूल वेतन का 27 प्रतिशत मिलेगा.
ऐसे में अगर नवंबर में 3 फीसदी DA का ऐलान होता है तो निश्चित तौर पर राहत की बात है. अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 30 हजार रुपए महीना है तो इससे उसकी तनख्वाह 900 रुपए महीना बढ़ेगा. मतलब जिनकी बेसिक सबसे ज्यादा ढाई लाख रुपए महीना होती है, उन्हें सालाना आधार पर 90 हजार रुपए का फायदा होगा.
ताजा सरकारी आंकड़ों के मुताबिक AICPI बढ़कर 123 पर पहुंच गया है. वहीं सितंबर के आंकड़े आने अभी बाकी है. ऐसे में माना जा रहा है कि इन आंकड़ों के सामने आने के बाद कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 28 फीसदी स बढ़कर 31 फीसदी हो जाएगा.