7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को सरकार दे सकती है बड़ा तोहफा, 2 लाख रूपये तक मिलेगा फायदा
7th Pay Commission Latest News: केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employee) और पेंशनर्स (Pensioners) को 18 महीनों के डीए (18 Months DA) की एक मुश्त राशि सरकार देने पर विचार कर रही है और ऐसे में उन्हे दो लाख रूपये तक का फायदा हो सकता है। ख़बरों के अनुसार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स संगठन के लोगो के द्वारा डीए की समस्या का हल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से निकालने की मांग की है, पेंशनर्स के संगठन ने इसके लिए एक ज्ञापन भी सौंपा है. इस ज्ञापन में पीएम मोदी से आग्रह किया गया है कि जल्दी इस विषय पर फैसला दिया जाए. अगर ऐसा होता है तो केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स के खाते में बड़ी रकम आएगी।
इस तरह से मिलेगा लाभ
नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम के शिव गोपाल मिश्रा के अनुसार, लेवल-1 के कर्मचारियों का डीए एरियर 11,880 रुपए से लेकर 37,554 रुपए के बीच बनता है, वहीं, लेवल-13 या लेवल-14 के लिए कैल्कुलेशन की जाएगी तो एक कर्मचारी के हाथ में डीए एरियर का 1,44,200 रुपए से 2,18,200 रुपए का भुगतान किया जाएगा।
पेंशनर्स ने लिखी पीएम मोदी को चिट्ठी
ख़बरों के अनुसार, भारती पेंशनर्स मंच ने पीएम मोदी से यह अपील की है कि उनके डीए मामले में पीएम को हस्तक्षेप करना चाहिए। पेंशनर्स का कहना है कि 18 महीने का बकाया बड़ी रकम है और उनके जीवनयापन के लिए एकमात्र स्रोत है। जानकारी के तहत कोरोना के चलते महंगाई भत्ता पर रोक लगाई गई थी। जिसे अब बहाल किया जा चुका है।
18 महीने का है एरियर
कर्मचारियों एवं पेशनर्स का कहना है कि कोरोना काल के बाद केंद्र सरकार (Central Government) ने 1 जुलाई 2020 से महंगाई भत्ते को एकमुश्त 11 फीसदी बढ़ाया था. लेकिन उस अवधि में 18 महीने के महंगाई भत्ते का एरियर अब तक कर्मचारियों को नहीं दिया गया। इस विषय पर पिछले साल वित्त मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि फ्रीज महंगाई भत्ते की एवज में एरियर का भुगतान नहीं होगा. लेकिन, दूसरी तरफ संगठनों की डिमांड के चलते सरकार पर लगातार प्रेशर बढ़ता जा रहा है। जानकारी के तहत अगस्त में एक बार फिर महंगाई भत्ता बढ़ना तय है. इसका फायदा केंद्र सरकार के 52 लाख कर्मचारियों और 65 लाख से ज्यादा पेंशनर्स को मिलेगा।