- Home
- /
- लाइफस्टाइल
- /
- Health
- /
- कोरोना वायरस :...
कोरोना वायरस : स्मार्टफोन कैमरा से 30 मिनट से कम समय में मिलेगा COVID-19 टेस्ट रिजल्ट
कोरोना वायरस : स्मार्टफोन कैमरा से 30 मिनट से कम समय में मिलेगा COVID-19 टेस्ट रिजल्ट
AMAZON DEALS – UPTO 50% OFF
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़ डेस्क : कोरोना से लड़ने के लिए वैज्ञानिको ने अहम भूमिका निभाई है। पूरी दुनिया कोरोना वायरस वैक्सीन का इंतजार कर रही है। और दुनिया भर के वैज्ञानिक दिन रात ममेहनत कर रहे है। कोरोना से लड़ने के लिए वैज्ञानिको ने फिर एक मुकाम हासिल किया है। वैज्ञानिकोने CRISPR आधारित COVID-19 जाँच के लिए नै टेक्नोलॉजी विकसित की है। इससे स्मार्ट फ़ोन कैमरा का इस्तेमाल करके 30 मिनट के भीतर पता लग जायेगा की कोरोना है की नहीं।
AMAZON से मंगाइये IMMUNITY BOOSTER
पत्रिका 'सेल ' में प्रकाशित शोध मुताबिक इससे केवल यह नहीं पता चलता की आदमी को कोरोना है की नहीं, ये आपको यह भी बताता है की आपको कोरोना ने कितना प्रभावित किया है।
टीका लगने के बाद भी कोरोना वायरस संक्रमित हुए हरियाणा के मंत्री विज
नये तरीके में CRISPR का इस्तेमाल कर सीधे वायरल आरएनए का पता लगाया जाता है। अमेरिका के ग्लैडस्टोन इंस्टीट्यूट की वरिष्ठ शोधकर्ता जेनिफर डाउडना ने कहा कि हम CRISPR आधारित जांच को लेकर इसलिए एक्ससाइटेड हैं क्युकी यह जरूरत के समय जल्द एवं सही परिणाम देता है।
डाउडना को CRISPR-CAS जीनोम एडिटिंग अन्वेषण के लिए 2020 में रसायनशास्त्र का नोबेल पुरस्कार मिला है।