राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री को शिवराज ने सौपा प्रदेश का रोडमैप, इस तरह का रखा सुझाव

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:10 PM IST
प्रधानमंत्री को शिवराज ने सौपा प्रदेश का रोडमैप, इस तरह का रखा सुझाव
x
प्रधानमंत्री को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश’ का रोडमैप सौपा है। उन्होने बालाघाट नक्सलियों के खिलाफ

प्रधानमंत्री को शिवराज ने सौपा प्रदेश का रोडमैप, इस तरह का रखा सुझाव

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश’ का रोडमैप सौपा है। उन्होने बालाघाट नक्सलियों के खिलाफ की गई कार्रवाई सहित अन्य जानकारी दी है। प्रधानमंत्री के आवास में एक घंटे तक हुई मुलाकात में सीएम शिवराज सिह ने कई मुद्रदो पर जानकारी दी है।

प्रधानमंत्री को शिवराज ने सौपा प्रदेश का रोडमैप, इस तरह का रखा सुझाव

जीत की दी बधाई

मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उपचुनाव में मिली जीत की बधाई दी। कोरोना काल मे अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और राज्य के विकास पर भी चर्चा हुई। कोरोना टीकाकरण की योजना पर सुझाव रखे है। जिसमें जरूरी लोगो को पहले टीका लगाने की बात कहीं है।

सियासत में चर्चा तेज

मंत्रिमंडल विस्तार से पहले प्रधानमंत्री से सीएम शिवराज की मुलाकात के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं। मुख्यमंत्री भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा और गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की। इससे यह संकेत मिलते हैं कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को भरोसे में लेकर ही शिवराज अपनी कैबिनेट में नए सदस्यों को शामिल करना चाहते हैं।

बताई यह समस्या

प्रधानमंत्री से राज्य सरकार की आर्थिक स्थिति पर भी शिवराज सिंह ने चर्चा की. उन्होने बताया कि केंद्र से मध्य प्रदेश को मिलने वाला पैसा कम हुआ है। पीएम से 1 फीसदी कर्ज दिलाने की मांग भी की। सीएम ने बताया कि मध्य प्रदेश में केंद्रीय योजनाओं का क्रियान्वयन काफी अच्छा हो रहा है. आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश का खाका बनाकर, समय सीमा तय करके काम कर रहे हैं।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story