- Home
- /
- आईसीएमआर, कोरोना इलाज...
आईसीएमआर, कोरोना इलाज में नहीं सहायक सिद्ध हो रही प्लाजमा थैरपी
आईसीएमआर, कोरोना इलाज में नहीं सहायक सिद्ध हो रही प्लाजमा थैरपी
भोपाल । देश के चिकित्सकों को एक बार फिर आगाह करते हुए आईसीएमआर ने कहा है कि कोरोना इलाज में उपयोग होने वाली प्लाजमा थैरपी का व्यापक उपयोग गैर जरूरी है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने दिल्ली जैसे बडे शहरों में बढ रहे कोरोना रोगियों और प्लाजमा थैरपी के आपेक्षित परिणाम न मिलने से इस इलाज के व्यापक उपयोग से बचने की सलाह देश के चिकित्सकों को दी है। साथ ही आईसीएमआर ने यह भी कहा है कि प्लाजमा थैरपी से रक्त संक्रमण का खतरा बढ जाता है। उसका कहना है कि कोरोना इलाज में कारगर उपयों की ओर चिकित्सकों को ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।
रीवा: उपद्रवियों की लाठी घायल युवक की मौत, पढ़िए पूरी खबर
देश की राजधानी अभी भी कोरोना गिरफत मे
दिल्ली में कोरोना से पीडित रोगियों मे प्लाजमा थैरपी के व्यापक उपयोग के बाद भी आपेक्षित परिणाम सामने नहीं आ रहे हैं। हर दिन कोरोना रोगियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। प्रदेश सरकार के साथ ही केन्द्र सरकार को भी कोरोना के आकडे चिंता में डाल रहे हैं। केन्द्रीय गृह मंत्री ने इस मालले को लेकर बीते दिनों आवश्यक बैठक बुलाई। जिसका असर यह रहा कि इलाज मे जुटी एजेंसियां फिर से सक्रिय हो गई।
- कलेक्टर ने सरपंच को किया पद से पृथक तो रोजगार सहायक की सेवा की समाप्त : REWA NEWS
- मुंह की बदबू, कब्ज एवं वजन घटाने में बेहद फायदेमंद नीबू पानी, सुबह के समय खाली पेट बस ऐसे करें सेवन
- देश में COVID-19 रोगियों की रिकवरी दर 90.99 प्रतिशत तक पहुंची, पिछले 24 घंटो में 56 हजार से अधिक मरीज़ हुए रिकवर..
- 79% कुल सक्रिय कोरोना मरीज़ सिर्फ देश के 10 राज्यों में : स्वास्थ मंत्रालय
- कोरोना अपडेट : पिछले 24 घंटो में मिले 38,617 नए मामले, देश में अब 4,46,805 सक्रिय मरीज