नोटों से भी फैलता है Coronavirus? जानिए RBI ने क्या कहा...
क्या नोटों से भी Coronavirus का संक्रमण फ़ैल सकता है? यह सवाल हर किसी के मन में आता होगा. अब इस पर RBI ने जबाव दिया है. नोटों से Coronavirus फैलने वाले सवाल पर RBI (Reserve Bank of India) ने मुहर लगा दी है. RBI के अनुसार नोटों से भी Coronavirus फ़ैल सकता है.
दरअसल, इंडस्ट्री बॉडी कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने कहा कि RBI ने पुष्टि की है कि करेंसी नोटों से भी Coronavirus का संक्रमण फैलने का खतरा हो सकता है.
CAIT ने केंद्रीय वित्त मंत्री से पूंछा था..
9 मार्च को CAIT ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन (Nirmala Sitaraman) को चिट्ठी लिखकर पूंछा था कि 'क्या करंसी नोट बैक्टीरिया और वायरस के वाहक हैं या नहीं.'
CAIT ने एक बयान में कहा है कि मंत्रालय से यह पत्र RBI को भेज दिया गया था. रिजर्व बैंक ने CAIT को 3 अक्टूबर को इस सवाल का जवाब E-mail के जरिए दिया. जिसमें रिजर्व बैंक ने कहा कि 'नोट बैक्टीरिया और वायरस के वाहक हो सकते हैं, जिसमें कोरोना वायरस भी शामिल है. लिहाजा, इससे बचने के लिए डिजिटल भुगतान का अधिक से अधिक उपयोग किया जाना चाहिए.
चिट्ठी में रिजर्व बैंक ने आगे कहा, 'कोरोनावायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए लोग ऑनलाइन डिजिटल चैनलों जैसे मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग, क्रेडिट और डेबिट कार्ड वगैरह के जरिए भुगतान करें. जिससे कैश का इस्तेमाल कम होगा.'
CAIT की मांग 'DIGITAL' पर मिले इंसेंटिव
CAIT के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया और महासचिव प्रवीण खंडेलवाल के मुताबिक, आरबीआई का जवाब बताता है कि डिजिटल भुगतान का उपयोग ज्यादा से ज्यादा होना चाहिए.
CAIT ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से अपील की कि 'डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए ‘इंटेंसिव’ देने की योजना शुरू की जाए, डिजिटल लेनदेन के लिए लगाए गए बैंक शुल्क को माफ किया जाए और सरकार को बैंक शुल्क के बदले बैंकों को सीधे सब्सिडी देनी चाहिए. यह सब्सिडी सरकार पर वित्तीय बोझ नहीं डालेगी, बल्कि यह नोटों की छपाई पर होने वाले खर्च को कम कर देगी.'
RBI के जवाब से साफ है कि अगर कोई COVID-19 संक्रमित किसी नोट को छूता है, फिर कोई दूसरा व्यक्ति भी उसी नोट को हाथ लगाता है तो कोरोना संक्रमण हो सकता है. इसलिए जरूरी है कुछ सावधानिया बरती जाएं.
यहाँ क्लिक कर हमारा Facebook Page Like करें
दुनिया के 10 प्रतिशत लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो सकते हैं: WHO