
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- 25 सितम्बर को NCB करने...
एंटरटेनमेंट
25 सितम्बर को NCB करने वाली थी एक्ट्रेस दीपिका, सारा और श्रद्धा कपूर से पूंछताछ, बहाना बनाकर भेजा चौका देने वाला ये जवाब...
Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:03 PM IST

x
25 सितम्बर को NCB करने वाली थी एक्ट्रेस दीपिका, सारा और श्रद्धा कपूर से पूंछताछ, बहाना बनाकर भेजा चौका देने वाला ये जवाब...अभिनेता सुशांत
25 सितम्बर को NCB करने वाली थी एक्ट्रेस दीपिका, सारा और श्रद्धा कपूर से पूंछताछ, बहाना बनाकर भेजा चौका देने वाला ये जवाब...
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले से जुड़़े ड्रग्स केस में बॉलीवुड के कई फिल्मी सितारे घिर गए हैं। ड्रग्स केस की जांच कर रहे NCB (एनसीबी) ने अभिनेत्रियों दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को पूछताछ के लिए समन जारी किया है। इस कड़ी में फैशन डिजाइनर सिमोन खंभाटा से एनसीबी ने गुरुवार को 4 घंटे तक पूछताछ की।मुम्बई से गोवा पहुंची दीपिका एवं सारा अली खान, पति रणवीर सिंह पूछताछ के दौरान दीपिका संग रहने दी अर्जी
वहीं, दूसरी तरफ स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट ने एनसीबी को तलोजा जेल जाकर शोविक चक्रवर्ती और दीपेश सावंत से पूछताछ करने की अनुमति दी है। एनसीबी की टीम दोनों से पूछताछ करेगी। इससे पहले नारकोटिस कंट्रोल ब्यूरो की तरफ से कहा गया कि रकुल प्रीत सिंह को कल ही समन जारी किया गया था। हमने कई माध्यम से उससे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। रकुल प्रीत सिंह को भी आज ही पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने ये कहते हुए आने से मना कर दिया की उन्हें समन नहीं मिला है। हालांकि, थोड़ी देर बाद रकुल ने एनसीबी के समन को रिसीव कर लिया।
रिया की जमानत याचिका पर 29 सितंबर तक सुनवाई स्थगित
बॉम्बे हाईकोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक की जमानत याचिका पर सुनवाई 29 सितंबर तक स्थगित कर दी है। ड्रग्स मामले में ही गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शौविक चक्रवर्ती की जमानत अर्जी पर बुधवार को बांबे हाई कोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन मुंबई में भारी बारिश के कारण इसे टालना पड़ा। रिया की न्यायिक हिरासत विशेष एनडीपीएस अदालत छह अटूबर तक बढ़ा चुकी है।
बाॅलीवुड एक्ट्रेस के बाद 20 टीवी सेलेब्स के ड्रग मामले में सामने आए नाम, जल्द एनसीबी कर सकती है पूछताछ, इन्होंने किया खुलासा
[signoff]Next Story