बंद होने वाली है सेंट्रल बैंक की 600 ब्रांच, जानें आप पर क्या पड़ेगा असर?
Central Bank Of India News: सेंट्रल बैंक अपने बैंकों की सेहत सुधारने की दृष्टि से अपनी शाखाओं की संख्या को 13 प्रतिशत घटाने की योजना पर काम कर रहा है। देश में सेंट्रल बैंक की करीब 4594 शाखाएं मौजूद है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऐसी शाखाएं हैं जो घाटे पर चल रही हैं। ऐसे में सेंट्रल बैंक मुख्यालय द्वारा निर्णय लिया जा रहा है कि नजदीक नजदीक वाली शाखाओं में एक शाखा रखी जाए। फिलहाल बैंक आरबीआई की पीसीए यह लिस्ट में शामिल है। यही उसके चिंता का विषय है।
600 ब्रांच हो सकती है बंद
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार सेंट्रल बैंक अपने 600 ब्रांच बंद करने पर विचार कर रही है। इस क्रम में दूसरी ब्रांच का विलय नजदीक के ही ब्रांच में कर दिया जाएगा। ऐसे में स्पष्ट हो गया है कि वर्ष 2023 में सेंट्रल बैंक की शाखाओं में कमी आएगी। जानकारी मिल रही है कि सेंट्रल बैंक के एनपीए अन्य बैंकों के मुकाबले काफी ज्यादा है। ऐसे में बैंक अपनी स्वयं की आर्थिक स्थिति सुधारने पर लगा हुआ है।
आरबीआई के पीसीए लिस्ट में सेंट्रल बैंक का नाम
आरबीआई के पीसीएल लिस्ट में जिन बैंकों का नाम सामने आ जाता है उन्हें कई तरह के प्रतिबंधों का सामना करना पड़ता है। साथ ही उनके कामकाज पर रिजर्व बैंक की सीधी नजर रहती है। यह वर्ष 2017 से है। कहने का मतलब बैंक वर्ष 2017 में रिजर्व बैंक की पीसीए लिस्ट में होने की वजह से बाहर आने का प्रयास कर रहा है। फिलहाल ऐसी कोई योजना नहीं बना पाया जिससे वह रिजर्व बैंक के पीसीए लिस्ट से बाहर आ सके।
अब एक बार फिर सेंट्रल बैंक एक बड़ी परिवर्तन की ओर है। बैंक का यह प्रयास भी रिजर्व बैंक की पीसीए लिस्ट से बाहर आने का प्रयास ही माना जा रहा है। अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा बैंक की योजना कारगर हुई तो सेंट्रल बैंक को निश्चित ही सफलता मिलेगी। बैंक की स्थिति में सुधार करना ब्रांच बंद करने का मुख्य उद्देश्य है।