राष्ट्रीय

सद्गुरू की पेंटिंग 5 करोड़ रुपये में नीलाम हुई, कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए राशि का उपयोग किया जायेगा

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:55 AM IST
सद्गुरू की पेंटिंग 5 करोड़ रुपये में नीलाम हुई, कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए राशि का उपयोग किया जायेगा
x
सद्गुरू की पेंटिंग 5 करोड़ रुपये में नीलाम हुई, कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए राशि का उपयोग किया जायेगाईशा फाउंडेशन के संस्थापक जग्गी वासु

सद्गुरू की पेंटिंग 5 करोड़ रुपये में नीलाम हुई, कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए राशि का उपयोग किया जायेगा

ईशा फाउंडेशन के संस्थापक जग्गी वासुदेव की पेंटिंग ऑनलाइन ऑक्शन में 5 करोड़ रुपये में नीलाम हुई। महीना भर पहले पेंटिंग को ऑनलाइन ऑक्शन के लिए रखा गया था। सोमवार को नीलामी बंद कर दी गई। पेंटिंग के लिए अंतिम बोली 5.1 करोड़ रुपये की लगी। इस धनराशि को ईशा फाउंडेशन के आउटरीच कार्यक्रमों में लगाया जाएगा।

Viral Video: मेजर जनरल जीडी बख्शी ने लाइव टीवी पर दी खुले आम गाली, वीडियो हो रही वायरल और सोशल मीडिया में बन रहे MEMES

इससे पहले भी जग्गी वासुदेव की एक पेंटिंग 4 करोड़ रुपये में बिकी थी। उन्होंने यह धनराशि बीट द वायरस नाम की संस्था को दान कर दिया था। बताया गया कि इन सभी धनराशियों का इस्तेमाल कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं को जरूर सुरक्षा उपकरण मुहैया कराने, आइसोलेशन वॉर्ड्स के निर्माण और हजारों असहाय ग्रामीण इलाकों के लोगों के लिए भोजन पहुंचाने में किया जाएगा।

[caption id="attachment_50718" align="aligncenter" width="680"] सद्गुरू पेंटिंग करते हुए[/caption]

BEST OFFER: 599 रुपए में 90 दिनों तक रोज 5GB डाटा, जल्दी उठाएं फायदा

बता दें कि सोमवार को नीलाम हुई जग्गी वासुदेव की पेंटिंग ईशा फाउंडेशन के मशहूर बैल भैरव की याद में बनाई गई है, जिसकी बीते अप्रैल में मौत हो गई थी। जग्गी वासुदेव ने पेंटिंग के बैकड्रॉप के लिए गाय के गोबर का इस्तेमाल किया था। इसके अलावा उन्होंने चारकोल, हल्दी और चूना पत्थर का इस्तेमाल पेंटिंग बनाने के लिए किया था। सद्गुरु ने ट्वीट कर पेंटिग के बिकने की पुष्टि की।

सद्गुरु ने COVID राहत की ओर 9 करोड़ रुपये का योगदान दिया, दूसरी पेंटिंग 5.1 करोड़ रुपये में नीलाम हुई।

अपने पुराने Bank Account को ऐसे बदलवाए Pm Jan Dhan खाते में, घर बैठे आएंगे पैसे…

वायरल न्यूज़ के लिए :
Ajeeblog.com
विजिट करिये
ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story