सद्गुरू की पेंटिंग 5 करोड़ रुपये में नीलाम हुई, कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए राशि का उपयोग किया जायेगा
सद्गुरू की पेंटिंग 5 करोड़ रुपये में नीलाम हुई, कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए राशि का उपयोग किया जायेगा
ईशा फाउंडेशन के संस्थापक जग्गी वासुदेव की पेंटिंग ऑनलाइन ऑक्शन में 5 करोड़ रुपये में नीलाम हुई। महीना भर पहले पेंटिंग को ऑनलाइन ऑक्शन के लिए रखा गया था। सोमवार को नीलामी बंद कर दी गई। पेंटिंग के लिए अंतिम बोली 5.1 करोड़ रुपये की लगी। इस धनराशि को ईशा फाउंडेशन के आउटरीच कार्यक्रमों में लगाया जाएगा।
Viral Video: मेजर जनरल जीडी बख्शी ने लाइव टीवी पर दी खुले आम गाली, वीडियो हो रही वायरल और सोशल मीडिया में बन रहे MEMES
इससे पहले भी जग्गी वासुदेव की एक पेंटिंग 4 करोड़ रुपये में बिकी थी। उन्होंने यह धनराशि बीट द वायरस नाम की संस्था को दान कर दिया था। बताया गया कि इन सभी धनराशियों का इस्तेमाल कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं को जरूर सुरक्षा उपकरण मुहैया कराने, आइसोलेशन वॉर्ड्स के निर्माण और हजारों असहाय ग्रामीण इलाकों के लोगों के लिए भोजन पहुंचाने में किया जाएगा।
[caption id="attachment_50718" align="aligncenter" width="680"] सद्गुरू पेंटिंग करते हुए[/caption]BEST OFFER: 599 रुपए में 90 दिनों तक रोज 5GB डाटा, जल्दी उठाएं फायदा
बता दें कि सोमवार को नीलाम हुई जग्गी वासुदेव की पेंटिंग ईशा फाउंडेशन के मशहूर बैल भैरव की याद में बनाई गई है, जिसकी बीते अप्रैल में मौत हो गई थी। जग्गी वासुदेव ने पेंटिंग के बैकड्रॉप के लिए गाय के गोबर का इस्तेमाल किया था। इसके अलावा उन्होंने चारकोल, हल्दी और चूना पत्थर का इस्तेमाल पेंटिंग बनाने के लिए किया था। सद्गुरु ने ट्वीट कर पेंटिग के बिकने की पुष्टि की।
सद्गुरु ने COVID राहत की ओर 9 करोड़ रुपये का योगदान दिया, दूसरी पेंटिंग 5.1 करोड़ रुपये में नीलाम हुई।‘Bhairava’ has found a home. Our gentle bull serving us well in Life & Beyond. The donor’s compassion & generosity will enable our volunteers to continue to serve rural communities rendered helpless by the pandemic. –Sg #BeatTheVirus https://t.co/8plwD4VkTv pic.twitter.com/PTrhZUKBqB
— Sadhguru (@SadhguruJV) July 6, 2020