राष्ट्रीय

70 लाख किसानों को मिले Kisan credit card, ऐसे करे आवेदन, पढ़िए

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:55 AM IST
70 लाख किसानों को मिले Kisan credit card, ऐसे करे आवेदन, पढ़िए
x
70 लाख किसानों को मिले Kisan credit card, ऐसे करे आवेदन, पढ़िए किसानों को खरीफ के दौरान बुवाई जरूरतों को पूरा करने के लिए 62,870

70 लाख किसानों को मिले Kisan credit card, ऐसे करे आवेदन, पढ़िए

किसानों को खरीफ के दौरान बुवाई जरूरतों को पूरा करने के लिए 62,870 करोड़ रुपये की ऋण सीमा के साथ बैंकों ने 70.32 लाख Kisan credit card (KCC) जारी किए हैं। अगर आप अब तक केसीसी नहीं बनवा पाएं हैं तो अब भी बेहद आसत तरीके से इसे बनवा सकते है। केसीसी कार्ड धारकों को 4 फीसदी पर 3 लाख रुपये तक का लोन मिलता है। अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मना निधि के लाभार्थी हैं तो आपके लिए केसीसी हासिल करना बेहद आसान है। इस योजना से अब सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड को भी जोड़ दिया है। इससे केसीसी बनाने की प्रक्रिया तेज होगी। यानी जिन किसानों को सरकार 2000-2000 रुपये की तीन किस्तों में 6000 रुपये दे रही है, उन्हें केसीसी बनवाना आसान होगा।

भारतीय सेना ने जम्मू और कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर एक पाकिस्तानी आतंकवादी को मार गिराया

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अगर आवेदन करना है तो यह है प्रक्रिया

ऑफिशियल साइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं और यहां किसान क्रेडिट कार्ड का फॉर्म डाउनलोड करें। इस फॉर्म को आपको अपनी भूमि के दस्तावेज, फसल की डिटेल के साथ भरना होगा। यह जानकारी भी देनी होगी कि आपने किसी अन्य बैंक या शाखा से कोई और किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बनवाया है। आवेदन भरकर सबमिट करें, जिसके बाद संबंधित बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड आपको मिल जाएगा।

सोपोर एनकाउंटर के दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा 3 साल के बच्चे को गोली लगने से बचाया गया; तस्वीर वायरल

केसीसी के लिए जरूरी दस्तावेज

आईडी प्रूफ के लिए: वोटर ID card/ PAN कार्ड/ पासपोर्ट/आधार कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस आदि। एड्रेस प्रूफ: वोटर ID card / पासपोर्ट/आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस आदि। [signoff]
Next Story