राष्ट्रीय
भारत में Unlock 2.0 की तैयारी शुरू, पढ़िए क्या होगा ख़ास
Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:54 AM IST
x
भारत में Unlock 2.0 की तैयारी शुरू, पढ़िए क्या होगा ख़ास Unlock 2.0 की शुरुआत हो सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब 18 जून को सभी
भारत में Unlock 2.0 की तैयारी शुरू, पढ़िए क्या होगा ख़ास
Unlock 2.0 की शुरुआत हो सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब 18 जून को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की थी तभी उन्होंने इसके संकेत दे दिए थे और कहा था कि अब हमें अब अनलॉक 2.0 के बारे में सोचना चाहिए. माना जा रहा है कि इस बार अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा को लेकर कोई बड़ा फैसला किया जा सकता है.रेलवे ने दी बड़ी सौगात: सिर्फ एक Call में हो जाएगा आपका टिकट Cancel
कोविड-19 के बाद की नई सामान्य स्थिति में वीडियो एनालिटिक्स सभी अनुपालन और दिशानिर्देशों की निगरानी का एकमात्र तरीका है। ऑफरिंग में कोविड-19 की पहचान, सस्पेक्ट ट्रैसिंग, पीपीई मॉनिटरिंग, सिक्योरिटी, सेफ्टी और हाइजिन एनालिटक्स और पीपल एनालिटिक्स शामिल हैं।COVID-19 / बिगड़ चुके हैं इस राज्य के हालात, CM ने कहा- शुरू हो चुका है Community Transmission
अगर सूत्रों की मानें तो एक जुलाई से शुरू होने वाले Unlock 2.0 में सबसे बड़ा बदलाव हवाई यात्रा में ही देखने को मिलेगा. सूत्रों के अनुसार अब कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को फिर से शुरू किया जा सकता है. फिलहाल अभी यह पूरी तरह से साफ नहीं है पूरी तरह से हवाई यात्रा शुरू होगी या नहीं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नई दिल्ली से न्यूयॉर्क, मुंबई से न्यूॉर्क सहित कई दूसरे देशों के लिए हवाई यात्रा शुरू हो सकती है [signoff]Aaryan Dwivedi
Next Story