राष्ट्रीय

Indian IT Professionals को Donald Trump का बड़ा झटका, H-1B Visa पर रोक लगाई

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:54 AM IST
Indian IT Professionals को Donald Trump का बड़ा झटका, H-1B Visa पर रोक लगाई
x
American President Donald Trump ने विदेशी नागरिकों के लिए H-1B से जुड़े Visa पर रोक लगा दी है. इसकी वजह से Indian IT Professionals को भी ब

American President Donald Trump ने विदेशी नागरिकों के लिए H-1B से जुड़े Visa पर रोक लगा दी है. इसकी वजह से Indian IT Professionals को भी बड़ा झटका लगा है. Indian IT Professionals की बड़ी संख्या नौकरी के लिए अमेरिका का रुख करती आई है. Americal President ने यह फैसला देश में प्रवासियों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए किया है.

अब CORONA पॉजिटिव होने वालो के लिए बड़ी खबर, मिलेगा पैसा, आ रही नई स्कीम..

अमेरिकी प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'यह नई नीति राष्ट्रपित ट्रंप के गत अप्रैल में नए Green Cards पर लगाई गई रोक का विस्तार है. यह नई नीति शुरुआती 60 दिनों से अधिक की होगी और साल के अंत तक जाएगी.'

अस्थाई है यह रोक

अमेरिकी प्रशासन के एक अधिकारी द्वारा बताया गया की यह रोक फिलहाल अस्थाई है. लेकिन American Visa नीति में सुधार के लिए स्थाई कदम भी उठाए जा रहें हैं. यह ज्यादा 'मेरिट आधारित' होगी.' समझा जाता है कि ट्रंप जल्दी ही H-1B, H-4, H-2B, J और L Visa पर नई पांबदियों से जुड़े निर्देशों पर आधिकारिक आदेश पारित करेंगे. अमेरिकी सरकार का कहना है कि नए Visa पाबंदियों से साल के अंत तक 525,000 अमेरिकी नौकरियों पर असर पड़ेगा.

मध्यप्रदेश: चाय वाले की बेटी करेगी आसमान की सैर, Indian Airforce की Fighter Jet Pilot बनी आंचल

Indian IT Professionals होंगे प्रभावित

बता दें कि Donald Trump अमेरिकी फर्स्ट नीति (American First Policy) को आगे बढ़ाने वाले राष्ट्रपति हैं. इनका शुरू से मानना है कि अमेरिकी की नौकरियों एवं रोजगार पर पहला हक अमेरिकी नागरिकों का होना चाहिए. ट्रंप अपनी कई रैलियों में कह चुके हैं कि बाहरी देश के लोग उनके यहां नौकरियां करते हैं जिससे अमेरिका के युवाओं को रोजगार नहीं मिल पाता. वह कई बार H-1B Visa पर रोक लगाने की बात कह चुके हैं. अमेरिका में भारतीय आईटी पेशेवरों (Indian IT Professionals) की संख्या काफी ज्यादा है. अमेरिकी सरकार के इस फैसले से भारतीय काफी हद तक प्रभावित होंगे.

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story