मणिपुर में BJP सरकार पर बड़ा संकट, Dupty CM समेत 4 मंत्रियों का इस्तीफा, 3 MLA कांग्रेस में शामिल
मणिपुर में भाजपा (BJP) को बड़ा झटका लगा है. यहाँ उप-मुख्यमंत्री (Dupty CM) समेत 4 मंत्रियों ने अपने-अपने पद को अलविदा कह दिया है. इनके अलावा 3 MLA ने तो कांग्रेस की सदस्यता भी ले ली है. अब यहाँ BJP संग गठबंधन की सरकार संकट में आ गई है.
सतना में इंसानियत शर्मसार! पड़ोस में रहने वाली 5 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, मामला दर्ज
बता दें बुधवार को मणिपुर की राजनीति में सियासी संकट आ गया. उप-मुख्यमंत्री (Dupty CM) वाय जय कुमार सिंह समेत 4 मंत्रियों ने अपने-अपने पद से त्याग पत्र दे दिया है. इधर गठबंधन की सरकार में से टीएमसी विधायक और दो निर्दलीय विधायकों ने भी अपना समर्थन वापस ले लिया है.
Manipur: S Subhashchandra Singh, TT Haokip & Samuel Jendai resign as BJP MLAs&join Congress. NPP's Y Joykumar Singh, N. Kayisii, L Jayanta Kumar Singh & Letpao Haokip, resign from ministerial posts. TMC's T Robindro Singh&Independent MLA Shahabuddin withdraw their support to BJP.
— ANI (@ANI) June 17, 2020
MLA एस सुभाषचंद्र सिंह, टीटी हाओकिप और सैमुअल जेंदई ने भाजपा (BJP) छोड़ कांग्रेस की सदस्यता तक ले ली. जबकि Dupty CM के अलावा पद से त्यागपत्र देने वाले मंत्रियों में एन कायिसी, मंत्री एल जयंत कुमार सिंह और लेतपाओ हाओकिप शामिल हैं.
Manipur: S Subhashchandra Singh, TT Haokip & Samuel Jendai resigned as BJP MLAs & joined Congress today in Imphal. https://t.co/nhzIgLhach pic.twitter.com/47DkPWVvgt
— ANI (@ANI) June 17, 2020
मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के नेतृत्व वाली गठबंधन की सरकार के बने रहने की संभावना कम ही दिख रही है. जिन विधायकों ने BJP छोड़ Congress का दामन थामा है, वे संभावित रूप से कांग्रेस को समर्थन भी दे सकते हैं.