राष्ट्रीय
EPFO ने बदल दिया नियम, नौकरी करने वालो को होगी अब आसानी, पढ़िए
Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:54 AM IST
x
EPFO ने बदल दिया नियम, नौकरी करने वालो को होगी अब आसानी, पढ़िए CORONA से परेशान भारत देश आर्थिक स्थित से लड़ रहा है वहीं दूसरी तरफ कर्मचारी
EPFO ने बदल दिया नियम, नौकरी करने वालो को होगी अब आसानी, पढ़िए
CORONA से परेशान भारत देश आर्थिक स्थित से लड़ रहा है वहीं दूसरी तरफ कर्मचारी भविष्य निधि ने PF से पैसा निकालने से और सरल कर दिया है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के तहत कोरोना काल में नौकरीपेशा लोग आसानी ने अपने पीएफ खाते से पैसा निकालकर अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। ईपीएफ खाताधारकों को राहत देते हुए कर्मचारी भविष्य निधि ने बड़ा ऐलान किया। सरकार ने मल्टी क्लेम की सुविधा खाताधारकों को दी है।Tiktok से फौजी कर बैठा महिला से प्यार, फिर जो हुआ आपके पैर तले जमीन फिसल जाएगी
ऑनलाइन दावों से कर सकते हैं निपटारा
श्रम मंत्रालय ने बड़ी राहते देते हुए पीएफ क्लेम के नियमों का आसान किया है। अपने आधिकारिक बयान में मंत्रालय की ओर से कहा गया कि ईपीएफओ के देशभर में स्थित EPFO कार्यालय में उसके किसी भी क्षेत्रीय कार्यालय से किए गए दावों का निपटारा किया जा सकेगा। सरकार के नए फैसले के बाद भविष्य निधि, पेंशन, आंशिक निकासी और दावों और ट्रांसफर जैसे कामों के लिए आपको भागने की जरूरत नहीं है। आप ऑनलाइन दावों का निपटारा कर सकते हैं।
Sushant Singh Suicide Case: वकील ने करण जौहर, सलमान खान समेत 8 लोगों पर केस किया, हड़कंप
[signoff]
Aaryan Dwivedi
Next Story