राष्ट्रीय

जनधन खाते में मिलेगी सभी सरकारी सुविधाएं, आप भी खुलवा सकते है Account, बस करना होगा ये...

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:53 AM IST
जनधन खाते में मिलेगी सभी सरकारी सुविधाएं, आप भी खुलवा सकते है Account, बस करना होगा ये...
x
जनधन खाते में मिलेगी सभी सरकारी सुविधाएं, आप भी खुलवा सकते है Account, बस करना होगा ये...कोरोनावायरस को देखते हुए जनधन खाते

जनधन खाते में मिलेगी सभी सरकारी सुविधाएं, आप भी खुलवा सकते है Account, बस करना होगा ये...

कोरोनावायरस को देखते हुए जनधन खाते ( jan dhan account ) की महत्ता काफी बढ़ गई है । दरअसल सभी सरकारी मदद इसी खाते में आ रही है । ऐसे में ये खाता होना आज की तारीख में किसी वरदान से कम नहीं है। इनमें गैस सब्सिडी, पेंशन, किसान योजना की किस्त आदि शामिल हैं। कोरोनावायरस के बीच जारी लॉकडाउन में गरीबों और प्रभावित लोगों की विभिन्न तरीकों से मदद करने के लिए भी केंद्र सरकार ने जनधन योजना ( jan dhan scheme ) का ही सहारा लिया और इस योजना के तहत खोले गए खातों में रकम भेजी। लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि 10 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों का भी जन धन खाता खुल सकता है। यानि अगर आपके घर में कई बच्चा है तो आप उसका भी खाता खुलवा सकते हैं।

शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार में संकट, राजभवन परिसर में मिलें 6 कोरोना पॉजिटिव

चलिए आपको बताते हैं कि बच्चों के जन धन खाता खुलवाने के नियम और फायदे-

डॉक्यूमेंट्स-

  • पेरेंट्स का एड्रेस प्रूफ, इसके लिए आप आधार ( Aadhar card ), राशन कार्ड 9 ( ration card ) सहित अन्य दस्तावेज मान्य होंगे।
  • अगर इनमें से कोई दस्तावेज नहीं हैं तो केंद्र द्वारा जारी डॉक्युमेंट लिस्ट में से कोई भी जमा कराया जा सकता है।
  • अकाउंट के लिए पीएम जनधन योजना ( pm jan dhan yojna ) की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म डाउनलोड किया जा सकता है।
  • जनधन खाते ( jan dhan account ) का फॉर्म किसी भी बैंक की वेबसाइट से मिल सकता है। - बैंकों की ब्रांचों में भी यह फॉर्म उपलब्ध रहते हैं।

गुम गया है Aadhaar Card, आधार नंबर भी नहीं मालूम, जानिए कैसे निकाल सकते हैं…

नियम-

  • इस खाते के लिए बच्चे की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए.
  • बच्चे का ऑफिशियल आईडी प्रूफ होना चाहिए, 8 साल के होने पर आईडी प्रूफ बैंक में जमा कर खाता बच्चे के नाम पूरी तरह से कराया जा सकता है
[signoff]
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story