छत्तीसगढ़

Coronavirus In India : देश में 1,45,354 केस, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 60,706 के पार, 4,174 की मौत

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:53 AM IST
Coronavirus In India : देश में 1,45,354 केस, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 60,706 के पार, 4,174 की मौत
x
Coronavirus in India : देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,45,354 पहुँच गई है। 80,463 केस एक्टिव हैं, 60,706 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि
  • Coronavirus In India

  • 1,45,354 केस,

  • ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 60,706 के पार,

  • 4,174 की मौत

Coronavirus in India : देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,45,354 पहुँच गई है। 80,463 केस एक्टिव हैं, 60,706 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 4,174 लोगों की मौत हो चुकी है। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के आधार पर हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 1 लाख 45 हजार 380 संक्रमित हैं। इसमें से 80 हजार 722 का इलाज चल रहा है, 60 हजार 490 ठीक हुए हैं और 4167 की मौत हो चुकी है।

Weather Update: अगले 48 घंटे कई जगह भारी बारिश की आशंका, जानिए कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम

पांच राज्यों का हाल

मध्यप्रदेश, संक्रमित- 6859

यहां सोमवार को 194 नए मामले सामने आए और 10 लोगों की जान गई। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 300 हो गया है। इंदौर में 56, भोपाल में 30, उज्जैन में 22, मुरैना में 12, सागर और ग्वालियर में 9-9, खरगोन में 8 और बुरहानपुर में 7 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। प्रदेश में अब तक 3571 लोग ठीक हो चुके हैं।

महाराष्ट्र, संक्रमित- 52667

यहां सोमवार को 2436 नए संक्रमित मिले। प्रदेश में 60 मरीजों की मौतों के साथ यह आंकड़ा 1695 हो गया है। बीते 24 घंटे में 1186 संक्रमित ठीक भी हुए हैं। मुंबई 1 हजार से ज्यादा मौतों वाला देश का इकलौता शहर बन गया है।

पहले प्रेमिका की बरहमी से हत्या की, फिर अपराध छिपाने 9 लोगों को कुएं में फेंका

यहां अब कोरोना संक्रमितों के फेफड़ों का एक्स-रे किया जाएगा। चीन में भी यह तकनीक अपनाई गई थी। बिना लक्षणों वाले मरीजों के लंग्स के एक्स-रे के आधार पर यह पता चल सकेगा कि मरीज कितना गंभीर हो सकता है।

उत्तरप्रदेश, संक्रमित- 6497

राज्य में सोमवार को 229 नए मरीज बढ़े। यहां कोरोना से 169 लोगों की मौत हुई है। 3660 मरीज ठीक हो चुके हैं। यानी अब तक 56.6% मरीज ठीक हो चुके हैं। 2668 का इलाज चल रहा है। अब तक 1569 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जो कि कुल मरीजों का 25.3% हैं।

राजस्थान, संक्रमित- 7300

यहां सोमवार को संक्रमण के 272 मामले सामने आए। इनमें से पाली में 50, सीकर में 44, जोधपुर में 47, नागौर में 48, जयपुर में 13, चूरू में 17, उदयपुर में 12 और सिरोही में 9 मरीज मिले। राज्य में 4056 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और 165 की मौत हुई है।

जानिए कौन हैं Sundar Pichai! जो हैं दुनिया में सबसे अधिक Salary पाने वाले CEO, इनकी वेतन जान दांतों तले उंगली दबा लेंगे…

बिहार, संक्रमित- 2737

यहां सोमवार को 163 संक्रमित मिले। इनमें से सहरसा में 21, बेगुसराय में 17, दरभंगा में 13, पटना, कटिहार और सीतामढ़ी में 11-11 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं, वैशाली और औरंगाबाद में 9-9 संक्रमित बढ़े हैं। राज्य में अब तक 733 लोग ठीक हो चुके हैं और 13 की जान गई है।

केंद्र सरकार की इस योजना से आपको हर माह मिलेंगे 10 हजार रूपए, जानिये नियम-शर्तें और जल्‍द लें लाभ

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: Facebook
, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story