राष्ट्रीय

इंजीनियर ने डाला गलत नंबर, आरोग्य सेतु एप बताने लगा कुछ ऐसा की मच गया हड़कंप

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:51 AM IST
इंजीनियर ने डाला गलत नंबर, आरोग्य सेतु एप बताने लगा कुछ ऐसा की मच गया हड़कंप
x
इंजीनियर ने डाला गलत नंबर, आरोग्य सेतु एप बताने लगा कुछ ऐसा की मच गया हड़कंपकानपुर में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से आरोग्य

इंजीनियर ने डाला गलत नंबर, आरोग्य सेतु एप बताने लगा कुछ ऐसा की मच गया हड़कंप

कानपुर में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से आरोग्य सेतु एप एक स्वस्थ इंजीनियर को संक्रमित बताने लगा। इससे इंजीनियर परेशान हो उठे। बाद में अहमदाबाद से फोन कर उन्हें बताया गया कि यहां के एक कोरोना संक्रमित के मोबाइल नंबर की जगह उनका नंबर फीड हो गया है।
Satna में ख़तरा बढ़ा, 7 हुई Corona संक्रमितों की संख्या, रामनगर और मैहर में मिले दो नए Positive Case इंजीनियर ने बताया कि वह दबौली वेस्ट में किराये के मकान में रहते हैं। पांच मई को एप लाल रंग दर्शाते हुए उन्हें कोरोना संक्रमित बताने लगा। उसी रात अहमदाबाद से उनके पास दो फोन आए, पर वे गुजराती भाषा नहीं समझ पाए। इसके बाद छह मई को भी कई फोन आए।
अंत में वहां की एक उप निरीक्षक ने टूटी फूटी हिंदी में उन्हें गलत नंबर फीड होने की जानकारी दी। आज और कल इंदौर से रीवा आएगी ट्रेन, सिर्फ इन्हे ही लाया जाएगा बकौल इंजीनियर तब से उनके पास कोई फोन तो नहीं आया लेकिन इस लापरवाही से वे बहुत तनाव में आ गए। उन्होंने अपने दफ्तर में जानकारी देकर खुद को कमरे में कैद कर लिया है। मकान मालिक को नहीं बताया कहीं वह कमरा न खाली करा ले।
Weather Alert: फिर बिगड़ेगा मौसम, इन जगहों पर हो सकती है तेज़ बारिश और ओलावृष्टि [signoff]
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story