राहत : कल से चलेंगी कुछ ट्रेनें, आज शाम से कर सकेंगे बुकिंग, देखिये ट्रेनों की लिस्ट और समय-सारिणी
राहत भरी खबर: रेलवे ने कल से 15 ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया
नई दिल्ली। आखिरकार लॉकडाउन के 50 दिन बाद कल 12 मई से कुछ ट्रेनों के संचालन की तैयारी है, जिससे यात्रियों को कुछ राहत मिल सकती है। देशभर में 15 ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। जिनकी बुकिंग आज सोमवार को शाम 4 बजे से शुरू हो जाएगी।
अभी सिर्फ IRCTC के माध्यम से ही बुकिंग होगी। उन्हीं यात्रियों को प्लेटफॉर्म तक पहुंचने की अनुमति होगी, जिनका टिकट कंफर्म है। इस दौरान यात्रियों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य होगा। साथ ही टिकट बुकिंग इस तरह की जाएगी कि यात्री ट्रेन में बैठते समय भी फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करें। यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर प्रवेश करते समय जांच से गुजरना होगा। यात्रियों से सामान्य किराया ही वसूला जाएगा।
PKGKY, UAN, PF, Bank Account के सम्बन्ध में EPFO, ESIC ने जारी की हैं ये बहुत ही जरूरी सूचनाएं, जरूर पढ़ें…
रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि यह ट्रायल सफल रहा तो अन्य रुट्स पर भी ट्रेनें चलाई जा सकेगीं। अभी रेलवे रोज की 300 ट्रेनों को चलाने की तैयारी में हैं। यह प्लानिंग श्रमिक स्पेशल ट्रेन के लिए की गई है। रेलवे ने कोरोना वायरस के देखते हुए 20,000 स्पेशल बोगियां तैयार करवाई हैं।
शेड्यूल जारी, बंद रहेंगे रेल काउंटर
इन ट्रेनों का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। किसी भी ट्रेने की बुकिंग रेलवे काउंटर से नहीं होगी। यात्रियों से अपील की गई है कि वे हड़बड़ाहट में यात्रा का फैसला न ले। पहले जानकारी जुटा लें कि उनके शहर तक ट्रेन जा रही है या नहीं। साथ ही IRCTC की Website या इसके App के जरिए कंफर्म टिकट होने पर ही रेलवे स्टेशन पहुंचे।
मध्यप्रदेश: मजदूरों को घर लौटने के लिए चलेंगी 56 Special Train, डेढ़ लाख लौटें, 4 लाख से अधिक E-Pass के लिए आवेदन
12 मई से चलने वाली ट्रेनों की लिस्ट
- नई दिल्ली से डिब्रूगढ़
- नई दिल्ली से अगरतला
- नई दिल्ली से हावड़ा
- नई दिल्ली से पटना
- नई दिल्ली से बिलासपुर
- नई दिल्ली से रांची
- नई दिल्ली से भुवनेश्वर
- नई दिल्ली से सिकंदराबाद
- नई दिल्ली से बेंगलुरु
- नई दिल्ली से चेन्नई
- नई दिल्ली से तिरुवनंतपुरम
- नई दिल्ली से मडगांव
- नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल
- नई दिल्ली से अहमदाबाद
- नई दिल्ली से जम्मूतवी
ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: