Lockdown Violation in Mumbai: बांद्रा में अचानक उमड़ पड़ी भारी भीड़, उड़ी थी ऐसी अफवाह
Lockdown Violation in Mumbai : मुंबई से बड़ी लापरवाही की खबर सामने आ रही है। हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए हैं और जमा हो गए हैं और लॉकडाउन की धज्जियां उड़ गईं हैं। ये लोग बांद्रा में जुटे हुए हैं। दिल्ली के बाद अब मुंबई में भी इस तरह की सार्वजनिक लापरवाही देखने को मिली है। पिछले दिनों दिल्ली के आनंद विहार बस टर्मिनल पर भी ऐसे ही हजारों की तादाद में लोग उमड़ आए थे। आज मुंबई के बांद्रा में अचानक भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन चलने की अफवाह उड़ी थी जिसके चलते मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास सैकड़ों प्रवासी कामगार इकट्ठा हो गए हैं। वे लॉकडाउन के दौरान अपने गृह क्षेत्र में लौटने की मांग कर रहे हैं।
मध्यप्रदेश में नहीं होगा IIFA आयोजन, कोरोना से लड़ने इस्तेमाल होगा तथाकथित फंड
Hundreds of migrant workers gather near Bandra railway station in Mumbai demanding they be sent to native places amid lockdown
— Press Trust of India (@PTI_News) April 14, 2020
एक तरफ जहां आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ निपटने के लिए देश में लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया, वहीं मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर प्रवासी मजदूरों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। ये सभी मजदूर घर जाने के लिए स्टेशन पर पहुंच गए। मजदूरों को उम्मीद थी लॉकडाउन खत्म हो जाएगा। उन्हें हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज का इस्तेमाल किया।
Mumbai: A large group of migrant labourers gathered in Bandra, demanding for permission to return to their native states. They later dispersed after police and local leaders intervened and asked them to vacate. pic.twitter.com/uKdyUXzmnJ
— ANI (@ANI) April 14, 2020
इंदौर से राहत भरी खबर; मृत्यु दर में गिरावट, पर कोरोना संक्रमितों की संख्या 411 पहुंची
ट्रेन चलने की उड़ी थी अफवाह
मुंबई में भी दिल्ली की तर्ज पर ही अफवाह उड़ी। यहां आज ट्रेनों के चलने की अफवाह उड़ी और लोग बिना सोचे-समझे सड़कों पर उमड़ आए। दिल्ली में भी आनंद विहार बस टर्मिनल पर श्रमिकों को बसें मिलने की गलत सूचना दी गई थी। अपने मूल राज्यों में लौटने की अनुमति की मांग को लेकर बांद्रा में प्रवासी मजदूरों का एक बड़ा समूह इकट्ठा हुआ। बाद में वे पुलिस और स्थानीय नेताओं के हस्तक्षेप के बाद तितर-बितर हुए और उन्हें खाली करने को कहा।
Thousands of migrants gather at Mumbai's #Bandra railway station and protested. All are migrant workers, specially from Bihar-Bangal and they wanted to go home. They had hoped trains will start today. The police is investigating the matter and says crowd has been dispersed now. pic.twitter.com/NMHfv0CEpj
— Shivangi Thakur (@thakur_shivangi) April 14, 2020
8 बजे मीडिया से बात करेंगे सीएम ठाकरे
इस मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है। जहां भाजपा नेता संबित पात्रा ने इसे महाराष्ट्र सरकार की नाकामी बताया वहीं आदित्य ठाकरे ने केंद्र पर इसका ठीकरा फोड़ा है। अब आज रात 8 बजे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे प्रेस से बात करेंगे।