राष्ट्रीय

Coronavirus: पूरी दुनिया में 88 हज़ार से अधिक लोगों की मौत, 15 लाख से ज्यादा संक्रमित

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:49 AM IST
Coronavirus: पूरी दुनिया में 88 हज़ार से अधिक लोगों की मौत, 15 लाख से ज्यादा संक्रमित
x
Coronavirus: पूरी दुनिया में 88 हज़ार से अधिक लोगों की मौत, 15 लाख से ज्यादा संक्रमित अमेरिका में सबसे अधिक 4,27,101 लोगों को संक्रमण बीते दिन

Coronavirus: पूरी दुनिया में 88 हज़ार से अधिक लोगों की मौत, 15 लाख से ज्यादा संक्रमित, अमेरिका में सबसे अधिक 4,27,101 लोग संक्रमित, बीते दिन ही Coronavirus के कारण 6 हज़ार से अधिक लोगों की मौत हुई

जानलेवा Coronavirus के कारण मरने वालों की संख्या में रोज़ इज़ाफ़ा हो रहा है. वहीं इस ख़तरनाक वायरस के कारण संक्रमित लोगों की तादाद भी रोज़ तेज़ी से बढ़ रही है. अब तक दुनिया भर में 88 हज़ार से अधिक लोगों की मौत इस जानलेवा वायरस के कारण हो गई है. वहीं 15 लाख से ज्यादा लोगों को इस वायरस ने संक्रमित कर दिया है. बीते दिन ही कोरोना वायरस के कारण 6 हज़ार से अधिक लोगों की मौत हो गई और नए 78 हजार से अधिक संक्रमित लोग सामने आए हैं.

इस ख़तरनाक वायरस का सबसे अधिक असर अमेरिका में देखने को मिल रहा है. अमेरिका में अब तक संक्रमितों का आंकड़ा 4 लाख के पार चला गया है. इस जानलेवा वायरस के कारण अब तक 4,27,101 लोगों को संक्रमण हो गया है. वहीं कल 1800 से अधिक लोगों की मौत के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 14,668 हो गया है.

PM MODI का ऐलान, हर राज्य को 14 हजार करोड़ का मुआवजा

अमेरिका के बाद सबसे बुरा स्पेन में हैं. स्पेन में 1,48,220 लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण ने अपनी चपेट में ले लिया है. वहीं अब तक यहां 14,792 लोगों की मौत हो गई है. स्पेन के बाद इटली में 139,422 लोगों को कोरोना वायरस पॉज़िटिव पाया जा चुका है. वहीं इटली में मरने वालों की तादाद 17,669 हो गई है.

जर्मनी, फ़्रांस और ब्रिटेन में भी इस वायरस की वजह से हाल बुरा है. जर्मनी में अब तक 113,296 संक्रमित हो चुके है. वहीं 2,349 लोगों की मौत हो चुकी है. यहां कल 5,633 नए मरीज़ देखने को मिले हैं. वहीं फ़्रांस में 112,950 लोग संक्रमित हो गए हैं और 10,869 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो गई है. ब्रिटेन में अब तक 60,733 लोग इस जानलेवा वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं इसके कारण 7,097 लोगों की मौत हो चुकी है. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोरोना वायरस से संक्रमण के कारण तीन दिन से आईसीयू में हैं.

इसके अलावा ईऱान, ब्राजील, स्विट्जरलैंड और कनाडा समेत तमाम देशों में भी लोग इस जानलेवा वायरस के कारण परेशान हैं और अपने घरों में रहने को मजबूर हैं. वहीं चीन इस वायरस से उबरता हुआ दिख रहा है. कल चीन ने वुहान शहर से लॉकडाउन हटा लिया था. वुहान से ही कोरोना वायरस की शुरूआत हुई थी.

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story