राष्ट्रीय

रूम हीटर से हुई एक ही परिवार के 3 लोगो की मौत, जिन्दा जली 2 साल की मासूम

रूम हीटर से हुई एक ही परिवार के 3 लोगो की मौत, जिन्दा जली 2 साल की मासूम
x

राजस्थान के अलवर में रूम होटर एक परिवार के लिए काल बन गया। पति-पत्नी अपनी दो महीने की मासूम बच्ची के साथ कमरे में सो रहे थे। उन्होंने ठंड से बचने के लिए कमरे में हीटर चला रखा था। रात में हीटर से आग लग गई। इससे बाप-बेटी की मौके पर जबकि महिला की अस्पताल में मौत हो गई।

शेखपुर थाना इलाके के मुंडाना गांव के रहने वाले दीपक ने जयपुर को संजू यादव से 2 साल पहले लव मैरिज की थी। दो महीने पहले उनके घर बेटी ने जन्म लिया था।

दीपक और संजू कमरे में हीटर चलाकर सो रहे ताल थे। रात में अचानक हीटर से आग लग गई। इससे दीपक और उसकी बेटी निशिका की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला गंभीर रूप से नको झुलस गई।

कपड़ों में लगी आग देखते ही देखते रजाई तक पहुंच गई। उसे अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया।

Next Story