26th February 2024 Holiday: 26 फरवरी को मध्यप्रदेश, बिहार सहित इन राज्यों में स्कूल-कॉलेज और बैंक बंद करने का ऐलान? जाने लेटेस्ट अपडेट
26th February 2024 Holiday, 26th February 2024 Holiday In India: जनवरी महीने के बाद फरवरी में भी कर्मचारियों और बच्चों की छुट्टी को लेकर अपडेट सामने आ गया है. जनवरी के बाद फरवरी में भी त्योहारों और ठण्ड के चलते छुट्टियां दी जा रही है. जैसा की आप लोग जानते है की फरवरी महीना खत्म होने में बस अब कुछ ही समय बचा है. इस महीने देशभर के कई राज्यों में बोर्ड परीक्षाएं हैं. साथ ही कई त्योहार भी हैं. चलिए जानते है की फरवरी में कितने दिन स्कूल और बैंक बंद रहेंगे…
इन राज्यों में स्कूल बंद 26 feb holiday, 26 feb 2024 holiday, 26th February 2024 School Holiday In India
बिहार: फरवरी महीने में बिहार के स्कूलों में कई छुटि्टयां रहने वाली हैं. 14 फरवरी को बसंत पंचमी है. इसके बाद 24 फरवरी को संत रविवदास जयंती और 26 फरवरी को शब-ए-बारात है. इसके अलावा यहां भी शनिवार और रविवार मिलाकर कुल 8 दिन और बंद रहेंगे.
मध्य प्रदेश: फरवरी महीने में सरकारी कर्मचारियों को कुल नौ छुट्टियां और स्कूली बच्चों को पांच छुट्टियां मिलेंगी. 24 फरवरी को शबरी जयंती/गुरु रविवदास जयंती का अवकाश है. इसके अलावा 26 फरवरी को शब-ए-बारात का अवकाश रहेगा. इसके बाद फिर 25 फरवरी को रविवार है. इस तरह लगातार तीन दिन स्कूल बंद रहेंगे. इसके अलावा 14 फरवरी को बसंत पंचमी का अवकाश रहेगा.
फरवरी 2024 में बैंकों की साप्ताहिक छुट्टियां 26th February 2024 Bank Holiday In India, 26 feb Bank holiday
4 फरवरी 2024: रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
10 फरवरी 2024: महीने के दूसरे शनिवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
11 फरवरी 2024: रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
18 फरवरी 2024: रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
24 फरवरी 2024: महीने के चौथे शनिवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
25 फरवरी 2024: रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
इसके अलावा सरस्वती पूजा, छत्रपति शिवाजी जयंती सहित अलग-अलग त्योहारों के मौके पर देश में राज्य स्तर पर भी फरवरी में कई दिनों के लिए बैंक बंद (February Bank Holiday) रहने वाले हैं.
14 फरवरी 2024: बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के मौके पर अगरतला, भुवनेश्वर,कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे.
15 फरवरी 2024: लुई नगई नी के मौके पर इंफाल में बैंक बंद रहेंगे.
19 फरवरी 2024: छत्रपति शिवाजी जयंती के कारण महाराष्ट्र में बैंक बंद रहेंगे.
20 फरवरी 2024: स्टेट डे के अवसर पर आइजोल और ईटानगर में बैंक बंद रहेंगे.
26 फरवरी 2024: नयोकुम के दिन ईटानगर में बैंकों में बैंक बंद रहेंगे.