IAS-IPS Promotion List 2023: 26 IAS अधिकारियों का प्रमोशन, 9 IPS सिलेक्शन ग्रेड पर पदोन्नत, लिस्ट जारी
MP IPS-IAS Promotion 2023
IPS IAS Promotion List 2023: राज्यों में चल रहा तबादले का दौर तभी तो कार्मिक विभाग द्वारा जारी की गई सूची में 26 आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है और 6 आईपीएस अधिकारियों को सिलेक्शन ग्रेड पर पदोन्नत किया गया।
इस लिस्ट में मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सचिव स्तर के अधिकारी शामिल है। इसके अलावा जिलों के डीसी और एसपी को भी प्रमोशन का लाभ दिया गया है। इस संबंध में झारखंड सरकार द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है।
इन्हें मिला प्रमोशन का लाभ
जारी की गई सूची में 8 डीसी को प्रमोशन का लाभ दिया गया है। जिसमें अमित कुमार अपर सचिव, राजीव रंजन सह विकास विभाग के अलावा के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार और चतरा के डीसी आबू इमरान को प्रमोशन दिया गया है।
इधर 26 आईएएस अधिकारियों को भी प्रमोशन का लाभ मिला है। जिसमें हजारीबाग के डीसी नैंसी सहाय, गुमला डीसी सुशांत गौरव, बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी, लेतहार डीसी भोर सिंह यादव, पाकुड़ डीसी वरुण रंजन, मनोज कुमार, खूंटी डीसी शशी रंजन और जामताड़ा के डीसी अहमद मुमताज पदोन्नत हुए हैं।
इनका हुआ सिलेक्शन ग्रेड में पदोन्नत
2010 बैच के कुछ आईपीएस अधिकारी सिलेक्शन ग्रेड में पदोन्नत हुए हैं। इनमें एसपी मनोज रतन चौथे, वाईएस रमेश, सुरेंद्र कुमार झा, रानी मेहता, अश्वनी कुमार सिंह, शैलेंद्र प्रसाद वर्णमाला और कुमार रविशंकर का नाम शामिल है।
सीनियर टाइम स्केल मे इनका हुआ प्रमोशन
बताया गया है कि इसके अलावा 6 अधिकारियों का सीनियर टाइम स्केल में पदोन्नत किया गया है। इन अधिकारियों का नाम इस प्रकार है। सबसे पहले एसडीओ दीपक दुबे, दिलीप प्रताप सिंह, संदीप कुमार मीणा, आलोक कुमार, सौरभ कुमार और मोहम्मद जावेद हुसैन का नाम शामिल है।