I.N.D.I.A के 20 सांसद मणिपुर के लिए रवाना: राज्य में सुरक्षाबलों और उपद्रवियों के बीच मुठभेड़!
20 MPs of I.N.D.I.A leave for Manipur: मणिपुर हिंसा के बीच विपक्षी दल ‘इंडियन नेशनल डेवपलपमेंट इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A) के 20 संसद इंफाल के लिए रवाना हुआ हैं. संसद में मणिपुर मुद्दे को लेकर रोज हंगामा करने वाला विपक्ष मणिपुर के इंफाल जाकर हालातों का जायजा लेने की बात कह रहा है. ये संसद उस जगह पर जमीनी हकीकत जानने के लिए जा रहे है जहां उतनी हिंसा नहीं हो रही है. जहां असली हिंसा चल रही है वहां तो भारतीय सुरक्षाबलों की उपद्रवियों की लगातार मुठभेड़ हो रही है.
मणिपुर के इंफाल में आज मैतेई हिंदू आदिवासी का एक ग्रुप कोआर्डिनेटिंग कमेटी ऑन मणिपुर इंटिग्रेटी (कोकोमी) रैली निकालने वाला है.
मणिपुर जाने वाले सांसदों के नाम
- अधीर रंजन चौधरी- कांग्रेस
- गौरव गोगोई- कांग्रेस
- सुष्मिता देव- टीएमसी
- महुआ माझी- जेएमएम
- कनिमोझी- डीएमके
- मोहम्मद फैजल- एनसीपी
- जयंत चौधरी- आरएलडी
- मनोज कुमार झा- आरजेडी
- एनके प्रेमचंद्रन- आरएसपी
- टी थिरुमावलन- वीसीके
- राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह- जेडीयू
- अनील प्रसाद हेगड़े- जेडीयू
- एए रहीम- सीपीआई-एम
- संतोष कुमार- सीपीआई
- जावेद अली खान- सपा
- ईटी मोहम्मद बशीर- आईएमएल
- सुशील गुप्ता- आप
- अरविंद सावंत- शिवसेना (उद्धव गुट)
- डी रविकुमार- डीएमके
- फूलो देवी नेताम- कांग्रेस
लोगों का दर्द समझने जा रहे:- I.N.D.I.A
I.N.D.I.A के 20 सांसदों का कहना है कि वो इंफाल में वहां के लोगों का दर्ज समझने के लिए जा रहे हैं. जबकी राज्य सरकार ने इन्हे यहां आने की परमिशन नहीं दी है. कहा जा रहा है कि इन सांसदों को एयरपोर्ट में ही रोका जा सकता है. लेकिन इस मुद्दे को लेकर भी बड़ा बखेड़ा बनाया जा सकता है.
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'हम वहां राजनीतिक मुद्दे उठाने के लिए नहीं बल्कि मणिपुर के लोगों के दर्द और जमीनी स्थिति को समझने के लिए जा रहे हैं। सरकार ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई है।'
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, गठबंधन के सांसदों को बंगाल और राजस्थान भी जाना चाहिए। अधीर रंजन को सांसदों के साथ बंगाल की स्थिति भी देखनी चाहिए।